अमरावतीमहाराष्ट्र

चांदूर रेल्वे की सेंट्रल बैंक में केवल 4 फायर सिलेंडर

एक कालबाह्य, नगर परिषद की रिपोर्ट में जानकारी उजागर

चांदूर रेल्वे/दि.25– शहर की सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की इमारत को 15 मार्च को सुबह 11.45 बजे शॉर्ट सर्किट के कारण भीषण आग लग गई थी. नगर परिषद के अग्निशमन विभाग द्वारा इस बैंक की रिपोर्ट तैयार की गई. बैंक में केवल 4 फायर एक्सटिंग्विशर सिलेंडर पाये गये है. इसमें भी एक फायर सिलेंडर कालबाह्य रहने की जानकारी रिपोर्ट में सामने आयी है. इस कारण सेंट्रल बैंक के वरिष्ठ अधिकारी इस प्रकरण की जांच करेंगे क्या? ऐसा प्रश्न उपस्थित हो रहा है.
सेंट्रल बैंक की स्थानीय शाखा में शनिवार को एक कर्मचारी ने एक्सटिंग्विशर सिलेंडर से आग बुझाने का प्रयास किया. लेकिन प्रशिक्षण न रहने से उसे यह आग बुझाते नहीं आ सकी. भाग्यवश इस घटना में बैंक की लॉकर और कैश सुरक्षित रही.

* फायर रिपोर्ट देने में देरी?
15 मार्च को बैंक में आग लगने के बाद पुलिस प्रशासन की तरफ से 18 मार्च को इस आग की रिपोर्ट की मांग नगर परिषद से की गई थी. इस रिपोर्ट को देने में नगर परिषद को 6 दिन का समय लग गया. इस रिपोर्ट पर मुख्याधिकारी द्वारा हस्ताक्षर करने में देरी किये जाने की जानकारी सूत्रों से मिली है.

* बैंक की लापरवाही उजागर
इस सेंट्रल बैंक में 10 फायर सिलेंडर की आवश्यकता रहने के बावजूद केवल 4 फायर सिलेंडर दिखाई दिये. जिसमें से एक सिलेंडर 2021 में कालबाह्य हो गया था. इस कारण फायर यंत्रणा के प्रति बैंक की लापरवाही उजागर हुई है. अब बैंक प्रशासन कौनसी भूमिका लेता है, इस ओर सभी का ध्यान केंद्रीत है.

* शुक्रवार से बैंक का कामकाज हुआ शुरु
आग लगने की घटना के बाद बैंक का संपूर्ण काम पूर्ण हो गया है. शुक्रवार से बैंक फिर से ग्राहकों की सेवा में कार्यरत हो गई है.
– मंगेश घुगे,
शाखा प्रबंधक, चांदूर रेल्वे.

Back to top button