अमरावती

संभाग में सिर्फ 45 फीसदी फसल कर्ज वितरण

गति धीमी होने से किसान आर्थिक संकट में

अमरावती/प्रतिनिधि दि.३ – खरीफ सीजन में किसानों व्दारा बुआई की जा रही है. बुआई में गति आने के पश्चात भी किसानों को अब तक फसल कर्ज का वितरण नहीं किया गया. अमरावती संभाग के पांच जिलों में निर्धारित लक्ष्य की तुलना में केवल 45 फीसदी ही फसल कर्ज का वितरण किया गया. वितरित की गई रकम 3 हजार करोड 96 लाख 49 हजार 79 रुपए इतनी है. वाशिम जिलें में सर्वाधिक तथा बुलढाणा जिले में केवल 14.36 फीसदी ही किसानों को फसल कर्ज का वितरण किया गया.
अमरावती संभाग में खरीफ के सीजन के लिए 3 लाख 59 हजार 846 किसानों को 6 हजार 875 करोड रुपए फसल कर्ज वितरण का लक्ष्य दिया. जिसमें जिला निहाय विचार करते हुए अमरावती जिले को 1200 करोड, अकोला 11 हजार 4 करोड, वाशिम 1 हजार 25 करोड, बुलढाणा 1 हजार 300 करोड तथा यवतमाल जिले में 2 हजार 210 करोड रुपए का लक्ष्य निर्धारित किया गया. कर्ज वितरण करने में जिलामध्यवर्ती सहकारी बैंक अव्वल नंबर पर रही.
अमरावती जिला बैंक ने 405 करोड में से 35 करोड 318 लाख 31 रुपए का कर्ज वितरण किया. अकोला जिला मध्यवर्ती बैंक ने 551 करोड में से 43 करोड 474 लाख, वाशिम जिला बैंक ने 60 करोड में से 43 करोड, बुलढाणा जिला बैंक ने 660 करोड में से 389 करोड तथा यवतमाल बैंक ने 637 करोड में से 589 करोड 76 लाख का कर्ज वितरण किया. यह रकम 18 करोड 47 लाख 27 हजार रुपए इतनी है. फिर भी अधिकांश किसान फसल कर्ज वितरण से वंचित है और उन किसानों ने साहूकार का दरवाजा कर्ज के लिए खटखटाया है. अगर कुछ दिन ऐसे ही कर्ज वितरण की गति रही तो समस्या और भी विकट होगी.

  • कर्ज वितरण में राष्ट्रीयकृत बैंक पिछडी

फसल कर्ज वितरण में राष्ट्रीयकृत बैंक पिछे रही. उनके लक्ष्य से केवल 25.76 फीसदी ही कर्ज वितरीत किया गया. अब तक 225 करोड रुपए का वितरण राष्ट्रीयकृत बैंकों व्दारा किया गया है जिसमें अकोला स्थित बैंक व्दारा 475 करोड में से 107 करोड वाशिम में 325 करोड में से 96 करोड 92 लाख, बुलढाणा में 986 करोड में से 103 करोड, यवतमाल में 1 हजार 40 करोड में से 489 करोड रुपए का फसल कर्ज वितरण किया गया.

  • जिला निहाय प्रतिशत

जिला            जिला बैंक            राष्ट्रीयकृत बैंक
अमरावती     87.21 प्रतिशत        28.87 प्रतिशत
अकोला        78.90 प्रतिशत        22.72 प्रतिशत
वाशिम         71.18 प्रतिशत        29.82 प्रतिशत
बुलढाणा       58.98 प्रतिशत        10.54 प्रतिशत
यवतमाल      92.45 प्रतिशत        34.79 प्रतिशत
कुल प्रतिशत   81.56 प्रतिशत       25.76 प्रतिशत

  • कर्ज वितरण में ग्रामीण बैंक 34 फीसदी पर अटकी

अमरावती संभाग में ग्रामीण क्षेत्रों में अब तक ग्रामीण बैंकों व्दारा 34.98 कर्ज का वितरण किया गया. जिसमें अमरावती जिले की ग्रामीण बैंकों ने 150 करोड रुपए का लक्ष्य निर्धारित किया था जिसमें उन्होंने 54 करोड रुपए का ही कर्ज वितरण किया. अकोला जिले में 114 करोड में से 49 करोड रुपए, वाशिम 95 करोड में से 55 करोड, बुलढाणा जिले में 164 करोड में से 67 करोड 97 लाख रुपए का कर्ज वितरित किया गया. संभाग की ग्रामीण बैंकों को शासन व्दारा 636 करोड रुपए का लक्ष्य दिया गया था. जिसमें से ग्रामीण बैंकों ने 222.83 करोड रुपए का ही कर्ज का वितरण किया.

  • जुलाई महीने तक उद्देश्यपूर्ण

अमरावती संभाग में फसल कर्ज वितरण में जिलामध्यवर्ती सहकारी बैंक सबसे आगे है. अन्य बैंक भी अपनी कार्यप्रणाली सुधार रही है. बुआई का सीजन शुरु हो चुका है. जुलाई महीने के अंत तक कर्ज वितरण का लक्ष्य बैंक पूर्ण करेगी ऐसा विश्वास विभागीय आयुक्त पियुष सिंह ने व्यक्त किया है.

Back to top button