अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचारविदर्भ

शाम 5 बजे तक अमरावती में महज 50.32 फीसद मतदान

जिले के 8 निर्वाचन क्षेत्रों में 58.90 फीसद वोट पडे

* अचलपुर में रिकॉर्ड 67.53 फीसद हुई वोटिंग
* मोर्शी में 64.74 व मेलघाट में 64.57 फीसद मतदान
* शाम 6 बजे तक के आंकडे आना बाकी, अंतिम आंकडे आएंगे शाम 8 बजे तक
अमरावती/दि.20 – विधानसभा चुनाव हेतु आज कराए गये मतदान के तहत जिले के 8 निर्वाचन क्षेत्रों में शाम 5 बजे तक औसत 58.90 फीसद वोटिंग हो चुकी थी. जिसमें अमरावती जिले के अचलपुर में निर्वाचन 67.53 फीसद वोटींग हुई. वहीं जिला मुख्यालय रहने वाले अमरावती निर्वाचन क्षेत्र में सबसे कम 50.32 फीसद वोट ही पडे थे. इसके अलावा मोर्शी-वरुड निर्वाचन क्षेत्र 64.74, मेलघाट निर्वाचन क्षेत्र में 64.57, दर्यापुर निर्वाचन क्षेत्र में 59.90, धामणगांव निर्वाचन क्षेत्र में 57.20, बडनेरा निर्वाचन क्षेत्र में 53.73 तथा तिवसा निर्वाचन क्षेत्र में 53.21 फीसद मतदान शाम 5 बजे तक हुआ था. इस समय मतदान का समय खत्म होने में और एक घंटे का समय शेष था. ऐसे में शाम 6 बजे तक होने वाले मतदान के अंतिम आंकडे मतदान का समय समाप्त होने के पश्चात डेढ-दो घंटे बाद आने की बात जिला निर्वाचन विभाग द्वारा कही गई. यानि रात करीब 8 बजे तक मतदान के अंतिम आंकडे आएंगे.
वहीं 30 निर्वाचन क्षेत्रों का समावेश रहने वाले अमरावती संभाग में दोपहर 3 बजे तक मतदान का औसत प्रतिशत 45.91 फीसद रहा. जिसमें 48.81 फीसद मतदान के साथ यवतमाल जिला सबसे आगे तथा 43.66 फीसद मतदान के साथ वाशिम जिला सबसे पीछे दिखाई दिया. वहीं दोपहर 3 बजे तक बुलढाणा जिले में 47.48 फीसद तथा अकोला जिले में 44.45 फीसद वोटिंग हो चुकी थी.
जिला निर्वाचन विभाग द्वारा आज मतदान के आंकडों को लेकर जारी की गई जानकारी के मुताबिक अमरावती जिले के अचलपुर निर्वाचन क्षेत्र में पहले दौर से ही मतदान का प्रतिशत व रफ्तार अन्य क्षेत्रों की तुलना में सबसे अधिक रहे. निर्वाचन विभाग द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक सुबह 7 बजे शुरु हुए मतदान के बाद अमरावती जिले में सुबह 9 बजे तक 6.06, सुबह 11 बजे तक 17.45, दोपहर 1 बजे तक 31.32 व दोपहर 3 बजे तक 45.13 फीसद मतदान हुआ था.

* मेलघाट की महिलाओं में मतदान को लेकर दिखा जबर्दस्त उत्साह
– आदिवासी अंचल में पुरुषों की तुलना में महिला मतदाताओं के वोट रहे अधिक
जिला निर्वाचन विभाग द्वारा मतदान को लेकर जारी किये गये आंकडों के मुताबिक आज दोपहर 3 बजे तक जिले के 8 निर्वाचन क्षेत्रों में 46.73 फीसद पुरुष व 43.49 फीसद महिला मतदाताओं द्वारा अपने मताधिकार का प्रयोग किया जा चुका था. जिसमें से मेलघाट निर्वाचन क्षेत्र में मतदान कर चुके पुरुष मतदाताओं का प्रतिशत 48.44 व महिला मतदाताओं का प्रतिशत 52.91 फीसद रहा. यानि मेलघाट क्षेत्र में महिला मतदाताओं का प्रतिशत पुरुषों की तुलना में 4.47 फीसद अधिक रहा. ऐसे में कहा जा सकता है कि, आदिवासी बहुल मेलघाट क्षेत्र की महिलाओं ने लोकतंत्र के उत्सव में पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाते हुए बढ-चढकर हिस्सा लिया.
इसके अलावा धामणगांव रेल्वे में 45.79 फीसद पुरुष व 44.50 फीसद महिला, बडनेरा में 44.13 फीसद पुरुषव 40.80 फीसद महिला, अमरावती में 41.96 फीसद पुरुष व 36.55 फीसद महिला, तिवसा में 42.45 फीसद पुरुष व 34 फीसद महिला, दर्यापुर में 48.80 फीसद पुरुष व 42.02 फीसद महिला, अचलपुर में 53.99 फीसद पुरुष व 52.03 फीसद महिला तथा मोर्शी में 50.11 फीसद पुरुष व 47.71 फीसद महिला मतदाताओं द्वारा अपने मताधिकार का प्रयोग दोपहर 3 बजे तक किया जा चुका था. इसके साथ ही जिले के 8 निर्वाचन क्षेत्रों में रहने वाले 97 अन्य मतदाताओं में से केवल 19 यानि 19.59 फीसद अन्य मतदाताओं द्वारा अपने वोट डाले गये थे. जिसके चलते अमरावती जिले के 8 निर्वाचन क्षेत्रों में दोपहर 3 बजे तक औसत 45.14 फीसद मतदान हुआ था.

* संभाग के अन्य चारों जिलों में भी मतदान को लेकर दिखा उत्साह
इसके साथ ही अमरावती संभाग का हिस्सा रहने वाले अकोला, यवतमाल, बुलढाणा व वाशिम जिलों में भी विधानसभा चुनाव के लिए मतदान को लेकर अच्छा खासा उत्साह दिखाई दिया. दोपहर 3 बजे तक अकोला जिले के 5 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में औसत 44.45 फीसद मतदान हो चुका था. जिसमें से अकोट में 41.43, बालापुर में 46.87, अकोला पश्चिम में 43.15, अकोला पूर्व में 45.43 व मूर्तिजापुर में 45.41 फीसद वोट पड चुके थे. इसी तरह दोपहर 3 बजे तक यवतमाल जिले के 7 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र हेतु औसत 48.81 फीसद वोटींग हो चुकी थी. जिसमें से वणी में 56.92, रायेगांव में 53.29, यवतमाल में 41.42, दिग्रस में 49.19, आर्णी में 51.21, पुसद में 45.07 व उमरखेड में 47.26 फीसद मतदान हुआ था.
इसके अलावा बुलढाणा जिले की 7 विधानसभा सीटों हेतु दोपहर 3 बजे तक औसत 47.48 फीसद वोटिंग हो चुकी थी. इसके तहत मलकापुर में 45.53, बुलढाणा में 43.64, चिखली में 46.35, सिंदखेड राजा में 48.40, मेहकर में 51.80, खामगांव में 51.07, जलगांव जामोद में 45.55 फीसद वोटिंग हुई थी. इसके साथ ही 3 विधानसभा क्षेत्रों का समावेश रहने वाले वाशिम जिले में दोपहर 3 बजे तक 43.66 फीसद वोट पड चुके थे. जिसके तहत रिसोड में 45.09, वाशिम में 45.50 व कारंजा में 40.07 फीसद वोटिंग हुई थी.

* अमरावती जिले में ऐसे आगे बढा मतदान प्रतिशत
निर्वाचन क्षेत्र सुबह 9 बजे तक सुबह 11 बजे तक दोपहर 1 बजे तक दोपहर 3 बजे तक शाम 5 बजे तक
धामणगांव रेल्वे 4.35% 15.41% 28.55% 45.15% 57.20%
बडनेरा 6.32% 16.00% 30.08% 42.47% 53.73%
अमरावती 4.63% 17.33% 31.32% 39.27% 50.32%
तिवसा 6.75% 15.47% 27.13% 38.31% 53.21%
दर्यापुर 4.70% 15.40% 27.20% 45.50% 59.90%
मेलघाट 6.20% 18.16% 35.49% 50.62% 64.57%
अचलपुर 8.77% 22.29% 37.52% 53.03% 67.53%
मोर्शी 7.34% 19.99% 34.00% 38.94% 64.74%
कुल 6.06% 17.45% 31.32% 45.13% 58.90%

* अकोला जिले में ऐसे आगे बढा मतदान प्रतिशत
निर्वाचन क्षेत्र सुबह 9 बजे तक सुबह 11 बजे तक दोपहर 1 बजे तक दोपहर 3 बजे तक शाम 5 बजे तक
अकोट 7.35% 13.42% 28.70% 41.43%
बालापुर 3.05% 17.18% 28.00% 46.87%
अकोला पश्चिम 7.52% 19.52% 32.06% 43.15%
अकोला पूर्व 7.20% 15.35% 30.45% 45.43%
मूर्तिजापुर 4.95% 15.98% 29.66% 45.41%
कुल 6.08% 16.34% 29.87% 44.45%

* यवतमाल जिले में ऐसे आगे बढा मतदान प्रतिशत
निर्वाचन क्षेत्र सुबह 9 बजे तक सुबह 11 बजे तक दोपहर 1 बजे तक दोपहर 3 बजे तक शाम 5 बजे तक
वणी 9.00% 24.88% 40.17% 56.92%
रालेगांव 7.32% 21.77% 36.96% 53.29%
यवतमाल 7.20% 15.71% 28.10% 41.20%
दिग्रस 6.57% 19.36% 33.89% 49.19%
आर्णी 8.34% 19.21% 37.68% 51.21%
पुसद 6.42% 17.91% 31.69% 45.07%
उमरखेड 5.40% 18.20% 32.19% 47.26%
कुल 7.17% 19.38% 34.10% 48.81%

* बुलढाणा जिले में ऐसे आगे बढा मतदान प्रतिशत
निर्वाचन क्षेत्र सुबह 9 बजे तक सुबह 11 बजे तक दोपहर 1 बजे तक दोपहर 3 बजे तक शाम 5 बजे तक
मलकापुर 7.12% 18.90% 31.42% 45.53%
बुलढाणा 5.91% 17.75% 30.76% 43.64%
चिखली 4.91% 16.97% 31.39% 46.35%
सिंदखेड राजा 6.49% 20.01% 34.31% 48.40%
मेहकर 6.45% 20.91% 36.79% 51.80%
खामगांव 6.97% 20.19% 35.41% 51.07%
जलगांव जामोद 5.23% 19.87% 30.18% 45.55%
कुल 6.16% 19.23% 32.91% 47.48%

* वाशिम जिले में ऐसे आगे बढा मतदान प्रतिशत
निर्वाचन क्षेत्र सुबह 9 बजे तक सुबह 11 बजे तक दोपहर 1 बजे तक दोपहर 3 बजे तक शाम 5 बजे तक
रिसोड 3.38% 15.53% 29.42% 45.09%
वाशिम 6.38% 19.13% 33.79% 45.50%
कारंजा 4.06% 13.53% 23.99% 40.07%
कुल 43.66% 16.22% 29.31% 43.66%

Back to top button