अन्य शहरअमरावती

शहानूर प्रकल्प में केवल 60 प्रतिशत जल भंडारण शेष

दमदार बारिश की प्रतीक्षा

* पानी का संभलकर उपयोग करने का जीवन प्राधिकरण का आह्वान
दर्यापुर/दि.25- दर्यापुर और अंजनगांव इन दो तहसील की तृष्णा तृप्ति करने वाला शहानूर प्रकल्प में केवल 60 प्रतिशत जलसंग्रह शेष रहने से चिंता व्यक्त की जा रही है. अगस्त माह लगभग समाप्त होने को है. शहानूर प्रकल्प को दमदार बारिश का इंतजार है. इस प्रकल्प में पर्याप्त जलभंडारण नहीं रहने से वर्तमान में एक दिन के अंतराल में जलापूर्ति की जा रही है. तथा आने वाले कुछ दिनों में तीन दिन के अंतराल में जलापूर्ति होने की संभावना है. इसलिए नागरिकों ने पानी बचत करने तथा पानी का संभलकर उपयोग करने का आह्वान जीवन प्राधिकरण विभाग कर रहा है. दर्यापुर-अंजनगांव शहर को जलापूर्ति करने वाले इस प्रकल्प को महत्वपूर्ण माना जाता है. अपर वर्धा बांध लबालब भर गया है. लेकिन सतपुडा पर्वतश्रृंखला के बीच रहने वाले शहानूर बांध को दमदार बारिश की प्रतीक्षा है. अब तक संतोषजनक बारिश नहीं होने से यह प्रकल्प 40 प्रतिशत खाली है. इसलिए दोनो तहसील के नागरिकों ने पानी का संभलकर उपयोग करने का आह्वान जीवन प्राधिकरण विभाग ने किया है.

Related Articles

Back to top button