अमरावती

जिले में केवल 7 फीसद बारिश

अब तक 60.5 मिमी हुई बारिश

* समाधानकारक बारिश होने के बाद ही किसान करें बुआई
अमरावती/ दि. 3- अमरावती जिले में गत वर्ष की तुलना में इस बार मानसून 6 दिन देरी से आया. वहीं समाधानकारक बारिश न होने से अब तक जिले में कुल बारिश की तुलना में केवल 7 फीसदी बारिश दर्ज की गई जो एक माह में होनेवाली औसत बारिश से भी कम है. बारिश नहीं होने से खरीफ मौसम के तहत ली जानेवाली फसलों की बुआई के काम को गति नहीं मिल पाई है. किसान अच्छी बारिश का इंतजार कर रहे है
जानकारी के अनुसार अमरावती जिले में जून से सितंबर के बीच 862.0 मिमी बारिश होती है. 1 जून से 2 जुलाई की सुबह 8 बजे तक कुल 60. 5 मिमी बारिश दर्ज की गई जो कुल बारिश की तुलना में केवल 7 फीसदी है. मौसम विभाग के सूत्रों ने बताया कि इस वर्ष 25 जून को मानसून आया है. वह कमजोर होने के कारण बारिश अधिक नहीं हुई है. जून से अब तक 163.6 मिमी बारिश होती है. जबकि प्रत्यक्ष रूप से 60.5 मिमी बिरश जिले में हुई है. जो बुआई के काम के लिए पर्याप्त नहीं है. जबकि गत वर्ष 2 जुलाई तक 106.9 मिमी बारिश हो चुकी थी.
बारिश नहीं होने से उमस भी अधिक है. जिला कृषि अधीक्षक राहुल सातपुते की ओर से किसानों से अपील की गई है कि 80 से 100 मिमी बारिश होने के बाद ही किसान बुआई का काम करें. मौसम विभाग का कहना है कि 2 से 8 जुलाई के बीच बारिश होगी. अत: परिसर के किसान समाधान कारक बारिश होने के बाद ही बुआई का काम करें. इससे फसलों को नुकसान नहीं होगा.
* अमरावती जिले में अब तक बारिश
धारणी 47.2
चिखलदरा 125.8
अमरावती 69.5
भातकुली 52.9
नांदगांव 39.7
चांदुर रेलवे 71.7
तिवसा 94.1
वरूड 86.9
दर्यापुर 29.2
अंजनगांव 29.3
अचलपुर 35.9
चांदुर बाजार 72.0
धामणगांव 66.4
कुल 66.5

* कुछ किसानों ने कर दी बुआई
अमरावती जिले के कुछ किसानों ने बारिश आने के बाद बुआई का काम शुरू कर दिया. लेकिन अब बारिश नहीं होने से वह फसलों को बचाने के लिए जद्दोजहद कर रहे है. वहीं जिन किसानों ने अभी तक बुआई नहीं की वह अच्छी बारिश होने का इंतजार कर रहे हैं.
अमरावती के प्रकल्पों की स्थिति
अमरावती जिले के सबसे बडे प्रकल्प अपर वर्धा में 43 फीसदी पानी है. जबकि गत वर्ष 45.60 प्रतिशत था. 7 मध्यम प्रकल्पों में 30 फीसदी पानी है. जबकि गत वर्ष 34 फीसदी पानी था. इसके अलावा लघु प्रकल्पों में भी कम मात्रा में पानी रह गया है.

 

 

 

Related Articles

Back to top button