अमरावती

वर्षभर में केवल 72 पुरुषों ने कराई नसबंदी

1749 महिलाओं ने कराया ऑपरेशन

अमरावती/दि.4 – महिलाओं को माता का दर्जा देकर पुज्यनिय स्थान दिया जाता है. मगर हकीकत में आज भी प्रताडित किया जा रहा है. पुरुष प्रधान संस्कृति आज भी शुरु है. महिलाओं को प्रसूति के साथ अन्य तकलिफे उठाने पडते है. परिवार नियोजन के लिए ऑपरेशन के लिए भी महिलाओं पर ही जोर दिया जाता है. पुरुष नसबंदी के लिए सामने नहीं आते, ऐसी हकीकत आज भी दिखाई देती है.
जिले में पिछले वर्ष 17873 परिवार नियोजन ऑपरेशन का उद्देश्य रखा गया था. उसमें से 1821 ऑपरेशन किये गए. जिसमें पुरुषों का आंकडा केवल 72 हैं. इसका प्रतिशत कुल उद्देश्य का 9.10 ही हैं.

महिला का प्रमाण 96 प्रतिशत

जिले में इस वर्ष 1789 महिलाओं का परिवार नियोजन ऑपरेशन दर्ज किया गया है. यह स्तर पुरुष की तुलना में 96.6 प्रतिशत हैं. जबकि 72 पुरुषों ने नसबंदी कराई, ऐसा जिला स्वास्थ्य विभाग में दर्ज किया गया है. इसका स्तर महिलाओं की तुलना में केवल 3.92 प्रतिशत ही हैं.

Related Articles

Back to top button