
नांदगांव खंडेश्वर प्रतिनिधि/ दि.2 – काम नहीं करने पर भी वोट मांगने आनेवाले प्रत्यक्षों की संख्या भरपूर है. लेकिन वंचित बहुजन आघाडी की नीतियों के तहत पहले जनता के काम करेंगे. इसके बाद ही जनता के सामने वोट मांगने के लिए आयेंगे. इस आशय का प्रतिपादन बहुजन आघाडी के प्रदेशाध्यक्ष निलेश विश्वकर्मा ने किया.
नांदगांव खंडेश्वर तहसील के येवती में वंचित बहुजन आघाडी शाखा के उदघाटन अवसर पर वे बोल रहे थे. इस समय मंच पर किसन मेश्राम, कार्तिक मेश्राम, सुमेद बनवगडे, विशाल चंकापुरे, सुनील सोनोने आदि मौजूद थे. इस समय येवती में वंचित शाखा फलक का उदघाटन किया गया. इसके अलावा येवती गांव में विश्वकर्मा का जोरदार स्वागत कर सत्कार किया गया.इस समय गांव के नागरिक व महिलाए बडी संख्या में मौजूद थी.