अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

मेलघाट से भाजपा उम्मीदवार ही उतारे मैदान में

भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रदेशाध्यक्ष बावनकुले से की मांग

* दो घंटे की चली बैठक में बुथ निहाय मतदान बढाने पर दिया गया जोर
अमरावती(चिखलदरा)/दि.24- मेलघाट के भाजपा कार्यकर्ताओं ने आज प्रदेशाध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले मेलघाट दौरे पर रहते हुई बैठक में मेलघाट विधानसभा क्षेत्र से आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी ही मैदान में उतारने की मांग की. बावनकुले ने कार्यकर्ताओं की बात सुनकर कुछ भी कहने से कन्नी काटी, लेकिन चुनाव में इस बार बुथ निहाय मतदान बढाने पर जोर दिया. पश्चात खाना खाने के बाद अचलपुर की तरफ रवाना हो गए.
भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले शुक्रवार 23 अगस्त से अमरावती जिले के दौरे पर है और सभी विधानसभा क्षेत्र में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक लेकर उनकी राय जान रहे है. इसके तहत आज उन्होंने सुबह अमरावती से रवाना होकर चिखलदरा के मोझरी पाईंट स्थित एमटीडीसी होटल में दोपहर 12 बजे से भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं की बैठक ली. इस अवसर पर राज्यसभा सदस्य डॉ. अनिल बोंडे, पूर्व विधायक प्रभूदास भिलावेकर, केवलराम काले, ज्योती मालवे (सोलंके) और मावस्कर सहित 200 से 250 कार्यकर्ता उपस्थित थे. बावनकुले ने इस अवसर पर कार्यकर्ताओं को आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर मतदान बढाने के लिए सुझाव मांगे. साथ ही उन्होंने किसी भी इच्छुक उम्मीदवार के समर्थन अथवा विरोध में यह बैठक न रहने की बात कहते हुए किसी भी इच्छुक उम्मीदवार का नाम न लेते हुए केवल पार्टी के लिए सुझाव देने कहा. साथ ही उन्होंने बुथ निहाय मतदान में बढोत्तरी कैसे हो सकती है. इस बात पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में महायुती की भाजपा प्रत्याशी नवनीत राणा काफी कम वोटों के अंतर से चुनाव हार गई. यदि प्रत्येक बुथ पर पांच वोट मिलते तो भाजपा की यह जीत निश्चित थी. इस कारण बुथ कमेटी को मजबुत किया जाना आवश्यक हैं. कार्यकर्ताओं ने यह भी बताया कि लोकसभा चुनाव में मेलघाट विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी को 21 हजार की लीड मिली है. इस कारण मेलघाट विधानसभा क्षेत्र से इस बार कमल चिन्ह पर ही चुनाव लडा जाना चाहिए. तब बावनकुले ने कहा कि उनका काम स्थानीय पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की बात सुनकर रिपोर्ट वरिष्ठों तक पहुंचाना है. फैसला पार्टी के वरिष्ठ नेता लेगे. इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने मेलघाट विधानसभा क्षेत्र की विविध समस्या बताने का प्रयास किया. लेकिन बावनकुले ने यह बैठक केवल विधानसभा को लेकर रहने की बात कहते हुए बैठक समाप्त कर दी. पश्चात कार्यकर्ताओं के साथ भोजन कर वे दोपहर 2 बजे अचलपुर की तरफ रवाना हो गए.

Related Articles

Back to top button