अमरावती-दि. 6 हमारे जीवन का आधार हमारे विचार है. हर परिस्थिति में हमें स्वयं के प्रति और सभी के प्रति सकारात्मक रहना चाहिए. सकारात्मकता के लिए राजयोग मेडिटेशन की जीवन में आवश्यकता है. मूल्यों से संपन्न बच्चे ही भारत का नवनिर्माण कर सकते है, ऐसा प्रतिपादन ब्रह्मकुमारी सीता दीदी ने व्यक्त किया.
वे रविवार को ब्रह्मकुमारीज रूख्मिणी नगर शाखा में डिवाइंट किट्स इस विषय पर आयोजित शिविर में अध्यक्ष के तौर पर बोल रही थी. राजयोगिनी सीता दीदी ने आगे कहा कि बच्चों को कहानियों के माध्यम से जीवन के मूल्य का महत्व समझाना चाहिए और हमें जीवन को क्रोधमुक्त बनाना चाहिए. कार्यक्रम का संचालन व आभार प्रदर्शन ब्रह्मकुमार प्रमोदभाई ने किया.