अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

इस साल आधे ही बन पाए पारपत्र

सोमवार से नया वर्जन, रोज बनेंगे 60 पासपोर्ट

* अमरावती के पोस्टमास्टर लांडगे द्वारा जानकारी
अमरावती/दि. 13- सर्वर की समस्या बढ जाने की वजह से पिछले वर्ष की तुलना में इस साल आधे से भी कम पारपत्र तैयार हो सके. सोमवार से यहां के प्रधान डाकघर स्थित पासपोर्ट केंद्र में नया वर्जन अपग्रेड होने से अब 60 से अधिक लोगों के पासपोर्ट की प्रक्रिया रोज पूर्ण हो जाने की जानकारी पोस्ट मास्टर सुजीत लांडगे ने दी. उन्होंने बताया कि, सभी आयु वर्ग के लोग अब पासपोर्ट बनाने में दिलचस्पी ले रहे हैं. प्रक्रिया ऑनलाइन रहने से सभी को सुविधा हो रही है.
* पिछले साल 13 हजार
लांडगे ने बताया कि, पिछले वर्ष 2023 में अमरावती केंद्र 13,130 पासपोर्ट प्रक्रिया पूर्ण की गई. इस वर्ष अब तक 5700 पासपोर्ट बन सके हैं. सर्वर की समस्या बढ जाने से पासपोर्ट बनने की गति कम हो गई थी. अब नया वर्जन अपग्रेड किया गया है. जिससे सोमवार से अमरावती केंद्र पर रोज कम से कम 60 लोगों की पारपत्र की प्रक्रिया पूर्ण की जाएगी. जबकि पिछले कुछ दिनों से सर्वर की समस्या के कारण मुश्कील से 15-20 लोगों का ही पारपत्र का काम हो रहा था.
* यह दो प्रकार के पासपोर्ट
लांडगे ने बताया कि, पासपोर्ट के लिए आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक पासबुक और शाला-कॉलेज की मार्कशीट जरुरी होती है. मार्कशीट न रहने पर इसीएनआर और मार्कशीट रहने पर इसीआर प्रकार के पासपोर्ट तैयार होते हैं. जिसके अनुसार इसीएनआर युक्त पासपोर्ट धारक की इमिग्रेशन चेकिंग नहीं होती.

Back to top button