
अमरावती/ दि.14 – राजापेठ पुलिस थाना क्षेत्र के केवल कॉलोनी निवासी प्रकाश इंगोले घर के दरवाजे में ताला लगाकर बैंक के काम से बाहर गए. इस दौरान सुबह 11.30 से दोपहर 1 के बीच अज्ञात चोरों ने उनके घर में घुसकर 13 तोला सोने के गहने और 30 हजार रुपए नगद पर हाथ साफ कर लिया. यह घटना कल सोमवार के दिनदहाडे घटी.
जानकारी के अनुसार प्रकाश बारिकराव इंगोले (64, केवल कॉलोनी) और उनकी पत्नी दोनों रहते है. वे सोमवार की दोपहर घर के दरवाजे को ताला लगाकर बैंक गए थे. बैंक का काम निपटाकर घर लौटे, तो नजारा देखकर दंग रह गए. घर के मुख्य दरवाजे का तालाकुंडी टूटा हुआ था. घर में रखी अलमारी का दरवाजा तोडकर चोरों ने अलमारी में रखे 13 तोले सोने के गहने और 30 हजार रुपए चुरा लिये थे. प्रकाश इंगोले ने तत्काल राजापेठ पुलिस थाने में शिकायत दी. पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ अपराध दर्ज कर चोरों की तलाश शुरु की है.