अमरावती

बिजासेन माता मंदिर में सिर्फ की जाएगी घटस्थापना

कोरोना की पार्श्वभूमि पर सभी आयोजन किए रद्द

  • मंदिर संस्थान के धीरज बेसरिया ने दी जानकारी

अमरावती/प्रतिनिधि दि.९ – स्थानीय मसानगंज स्थित प्राचीन बिजासेन माता मंदिर मेेंं हर साल चैत्र व अश्विन नवरात्रौत्सव हर्ष उल्लास के साथ मनाया जाता है. नवरात्र के दौरान घटस्थापना की जाती है और विविध धार्मिक कार्यक्रमों का भी यहां पर पूरे नौ दिनों तक आयोजन किया जाता है. इस साल चैत्र नवरात्र की शुरुआत 13 अप्रैल से होगी. किंतु संपूर्णराज्य भर में कोरोना महामारी के चलते सरकार द्बारा सार्वजनिक, सामाजिक तथा धार्मिक समारोह पर पाबंदी लगा दी गई है. जिसके चलते स्थानीय बिजासेन माता मंदिर द्बारा हर साल किए जाने वाले विविध धार्मिक आयोजन रद्द कर दिए गए है ऐसी जानकारी मंदिर संस्थान के धीरज बसेरिया ने दी.
मंदिर संस्थान के धीरज बसेरिया ने बताया कि, कोरोना वायरस के चलते इस साल चैत्र नवरात्र उत्सव दौरान विविध धार्मिक कार्यक्रम रद्द कर दिए गए है. नवरात्र के दौरान पूरे नौ दिन तक विविध धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन यहां किया जाता था. इस साल केवल नियम से पूजन कर घटस्थापना की जाएगी और माता की अखंड ज्योत प्रज्जवलित कर शांतीपूर्वक मंत्रों का जाप कर माताजी की आरधना की जाएगी. मंदिर में सिर्फ दो या तीन भाविक भक्त ही साधना कर सकेंगे. कोरोना वायरस जैसी महामारी से देश को मुक्त किए जाने हेतु देवी मां से प्रार्थना की जाएगी.
धीरज बसेरिया ने बताया कि मंदिर प्रागंण में समय-समय पर धार्मिक आयोजन जैसे नवरात्री, गणपती, तुलसीविवाह, जन्माष्टमी, कोजागीरी पूर्णिमा धूमधाम से मनायी जाती है. बिजासेन माता मंदिर की ख्याती दूर-दूर तक है. यहां आने वाले भाविकों की सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती है इस साल चैत्र नवरात्र के अवसर पर सिर्फ घटस्थापना की जाएगी व अखंड ज्योत प्रज्जवलित कर माताजी की आराधना की जाएगी. नौ दिन चलने वाले सभी धार्मिक आयोजन रद्द कर दिए गए है ऐसी जानकारी धीरज बसेरिया ने प्रेस विज्ञप्ती द्बारा दी है.

Related Articles

Back to top button