आज से शालाओं में केवल सुबह का सत्र
शिक्षा विभाग का आदेश

* 11.30 तक कक्षाएं ली जाएं
अमरावती/ दि. 20 – पश्चिम विदर्भ में बढते पारे के मद्देनजर लोगबाग गर्मी से बचाव के उपाय करने में लगे हैं. ऐसे में शिक्षा महकमे ने प्राथमिक और माध्यमिक शालाओं का समय सुबह के सत्र में करने के निर्देश दिए. शिक्षाधिकारी (प्राथमिक) ने आदेश में कहा कि अब से शालाएं सुबह 6.50 से 11.30 दौरान ही ली जाए. बढते तापमान के मद्देनजर विद्यार्थियों की दिक्कत को ध्यान में रखकर जिला परिषद के शिक्षा अधिकारी ने भी इस आशय का निर्देश जारी किया है. शहर में मनपा की 55 और अन्य मिलाकर 345 शालाएं हैं. सभी शालाओं में छात्र-छात्राओं की सेहत को ध्यान में रखकर पढाई व पर्चे का सत्र सुबह ही रखने कहा गया हैं.