अमरावतीमुख्य समाचार

एक ही व्यक्ति की एक ही दिन पॉजीटीव व निगेटीव रिपोर्ट

जय संविधान संगठन ने की जिलाधीश से शिकायत

अमरावती/दि.24– जय संविधान संगठन द्वारा जिलाधीश पवनीत कौर को एक ज्ञापन सौंपते हुए बताया गया कि, स्थानीय संजय गांधी नगर परिसर में रहनेवाले संजय गजभिये नामक व्यक्ति की कोविड टेस्ट रिपोर्ट महज एक-दो दिन के अंतराल में पहले पॉजीटीव व बाद में निगेटीव आयी है. जिससे कोविड टेस्ट की रिपोर्ट को लेकर संभ्रम व संदेह पैदा हो रहा है. अत: इस मामले की सघनतापूर्वक जांच की जानी चाहिए.
इस ज्ञापन के जरिये जिलाधीय को बताया गया कि, संजय गांधी नगर निवासी संजय गजभिये को विगत 17 जनवरी को इलाज हेतु पीडीएमसी अस्पताल में भरती कराया गया था. जहां पर 18 जनवरी को आरटीपीसीआर टेस्ट की रिपोर्ट पॉजीटीव आने पर उन्हें इलाज के लिए सुपर कोविड अस्पताल में जाने हेतु कहा गया. पश्चात 20 जनवरी को इर्विन अस्पताल में दुबारा कोविड टेस्ट करने पर इस बार रिपोर्ट निगेटीव आयी. जबकि 19 जनवरी को संजय गजभिये की गर्दन का ऑपरेशन होना था. किंतु टेस्ट रिपोर्ट पॉजीटीव आने की वजह से उन्हें ऑपरेशन करने की बजाय सुपर कोविड अस्पताल में भरती होने हेतु कहा गया. लेकिन वहां पर भरती होने से पहले की गई कोविड टेस्ट में उनकी रिपोर्ट निगेटीव आयी. जिससे मरीज एवं उनके परिजनों में जबर्दस्त संभ्रम पैदा हुआ है. अत: पूरे मामले की जांच करते हुए आगामी आठ दिनों के भीतर दोषियों के खिलाफ कडी कार्रवाई की जाये.
ज्ञापन सौंपते समय जय संविधान संगठन के किरण गुडधे, उमेश ढोके, यश बनसोड, अतुल इंगले, वैभव खोब्रागडे, सूरज तायडे, अभिजीत पंडित, निखिल गजभिये, संजीत गायकवाड, मंगेश कन्हेरकर, गौरव कुबडे, प्रशिक कोहले, सुयोग मेश्राम, यश कालबांडे, वैभव धारकर आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button