अमरावतीमहाराष्ट्र

अमरावती एसीबी में एक ही अपर पुलिस अधीक्षक

एसीबी के एएसपी नाशिक को ‘वर्ग’

* ट्रैप कम रहने के चलते निर्णय
अमरावती /दि. 22– भ्रष्ट्राचार प्रतिबंधक विभाग के अमरावती परिक्षेत्र कार्यालय में अपर पुलिस अधीक्षक स्तर के दो मंजूर पदों में से एक पद भ्रष्ट्राचार प्रतिबंधक विभाग के नाशिक परिक्षेत्र की आस्थापना अंतर्गत वर्ग कर दिया गया है. इसके चलते अब अमरावती एसीबी में एक ही अपर पुलिस अधीक्षक पद रहेगा. अमरावती परिक्षेत्र में ट्रैप की संख्या कम रहने के चलते राज्य के गृह विभाग द्वारा यह निर्णय लिया गया है.
भ्रष्ट्राचार प्रतिबंधक विभाग के अमरावती व नाशिक परिक्षेत्र में दर्ज अपराधों की जानकारी तथा दोनों परिक्षेत्रों में भ्रष्ट्राचार से संबंधित अपराधों की संख्या को विचार में रखते हुए गृह विभाग द्वारा अमरावती एसीबी की आस्थापना के एक पद को नाशिक एसीबी की आस्थापना में स्थलांतरित किया गया है. अमरावती एसीबी में अपर पुलिस अधीक्षक के दो पद मंजूर रहने के बावजूद यहां पर सचिंद्र शिंदे के रुप में एक ही अपर पुलिस अधीक्षक कार्यरत है.

* 16 पदों को मंजूरी
गृह विभाग के सन 2023 के शासन निर्णयानुसार मंजूर आकृतिबंध के मुताबिक भ्रष्ट्राचार प्रतिबंधक विभाग महाराष्ट्र राज्य के घटक कार्यालय की आस्थापना पर घटकनिहाय अपर पुलिस अधीक्षक दर्जे के मंजूर 16 पदों को मान्यता दी गई है. जिसके अनुसार अमरावती परिक्षेत्र का एक पद नाशिक परिक्षेत्र की ओर वर्ग किया गया है. एसीबी के अपर पुलिस अधीक्षक का पद एसपी दर्जे का होता है.

* वर्ग करने का निर्णय क्यों?
– भ्रष्ट्राचार प्रतिबंधक विभाग के अमरावती परिक्षेत्र में अपराधों की संख्या नाशिक परिक्षेत्र में दर्ज हुए अपराधों की संख्या से तुलनात्मक तौर पर कम है.
– नाशिक परिक्षेत्र में नाशिक सहित अहमदनगर, धुलियां, जलगांव व नंदुरबार के विस्तृत कार्यक्षेत्र का समावेश है. इस परिक्षेत्र में सरकारी कार्यालयों की संख्या भी अधिक है और सरकारी अधिकारियों व कर्मचारियों का प्रमाण भी अधिक है.
– नाशिक परिक्षेत्र में दर्ज होनेवाले भ्रष्ट्राचार संबंधी अपराधों की संख्या काफी अधिक रहने के बावजूद वहां पर अपर पुलिस अधीक्षक स्तर का एक ही पद मंजूर है. ऐसे में अमरावती परिक्षेत्र से एएसपी का एक पद नाशिक परिक्षेत्र को वर्ग किया गया है.

Back to top button