अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

तिवसा, अचलपुर व धामणगांव से केवल एक-एक दावेदार

यशोमति ठाकुर, बबलू देशमुख व वीरेंद्र जगताप के समक्ष कोई चुनौती नहीं

* दर्यापुर से सर्वाधिक 13 दावेदार आये सामने
* अमरावती से 10 व बडनेरा से 5 हैं दावेदार
* मेलघाट से 6 और मोर्शी से केवल 2 लोग रेस में
अमरावती/दि.14 – आगामी विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए स्थानीय कांग्रेस नगर रोड स्थित कांगे्रस भवन में कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी रमेश चेनीथल्ला सहित पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति के बीच अमरावती व यवतमाल इन दो जिलों के कांग्रेसियों की संयुक्त बैठक आयोजित की गई थी. जिसमें अलग-अलग विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों से चुनाव लडने के इच्छुक रहने वाले कांग्रेसियों का पार्टी के वरिष्ठ नेताओं द्वारा बाकायदा साक्षात्कार भी लिया गया. इस समय सबसे खास बात यह रही कि, तिवसा से यशोमति ठाकुर, अचलपुर से बबलू देशमुख व धामणगांव रेल्वे से वीरेंद्र जगताप इन तीन लोगों के ही टिकट हेतु आवेदन प्राप्त हुए थे. जिसके चलते आगामी विधानसभा चुनाव में इन तीनों निर्वाचन क्षेत्रों से इन तीनों नेताओं को ही कांगे्रस का टिकट मिलना आज से ही लगभग तय माना जा रहा है.
इसके अलावा जिले के अन्य निर्वाचन क्षेत्रों में से दर्यापुर निर्वाचन क्षेत्र हेतु सर्वाधिक 13 दावेदारों की ओर से पार्टी नेतृत्व को आवेदन प्राप्त हुए है. वहीं वरिष्ठ नेताओं के सामने उपस्थित होकर साक्षात्कार देने वाले दावेदारों में अमरावती के 10 व बडनेरा के 5 इच्छुक दावेदारों का समावेश रहा. इसके साथ ही आदिवासी बहुल मेलघाट निर्वाचन क्षेत्र हेतु 6 तथा मोर्शी-वरुड निर्वाचन क्षेत्र हेतु महज 2 दावेदार सामने आये है.
इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक अमरावती विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र हेतु पूर्व मंत्री डॉ. सुनील देशमुख, कांग्रेस के शहराध्यक्ष बबलू शेखावत, पूर्व महापौर विलास इंगोले, कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष भैया पवार सहित विश्वासराव देशमुख, सचिन हिवसे, नजीर खान बशीर खान, एड. शोएब अनवर रशीद खान व मेराज खान फैयाज खान पठान का समावेश है. वहीं बडनेरा निर्वाचन क्षेत्र हेतु कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता दिलीप एडतकर, उद्योजक व समाजसेवी नितिन कदम, पूर्व पार्षद मुन्ना राठोड, कांग्रेस के प्रदेश सचिव किशोर बोरकर व संदेश जैन का समावेश है. वहीं अनुसूचित जाति हेतु आरक्षित दर्यापुर सीट के लिए कांग्रेस के पास सर्वाधिक दावेदार है. जिनमें रामेश्वर अभ्यंकर, गुणवंत देवपारे, प्रवीण मनोहर, सुधाकर तलवारे, विजय जोंधलेकर, अरुण गावंडे, अमित मेश्राम, विजय विल्हेकर, रमेश सावले, सागर कलाने, चंद्रशेखर खंडारे, आशा अघम, नीलेश वानखडे का समावेश है. इसके अलावा मेलघाट निर्वाचन क्षेत्र से राम चव्हाण, मन्नादार शिंबे, हेमंत चिमोटे, रविकुमार पटेल, दयारामजी काले, रमेश तोटे तथा मोर्शी निर्वाचन क्षेत्र से गिरीश कराडे, हेमंत सोनारे ने कांग्रेस की टिकट हेतु अपना दावा पेश किया है.

* किस सीट से कौन दावेदार?
– अमरावती
डॉ. सुनील देशमुख
बबलू शेखावत
विलास इंगोले
भैया पवार
विश्वासराव देशमुख
सचिन हिवसे
नजीर खान बशीर खान
एड. शोएब अनवर रशीद खान
मेराज खान फैयाज खान पठान

– बडनेरा
दिलीप एडतकर
नितिन कदम
मुन्ना राठोड
किशोर बोरकर
संदेश जैन

– दर्यापुर
रामेश्वर अभ्यंकर
सुधाकर तलवारे
विजय जोंधलेकर
अरुण गावंडे
अमित मेश्राम
विजय विल्हेकर
रमेश सावले
सागर कलाने
चंद्रशेखर खंडारे
आशा अघम
नीलेश वानखडे
गुणवंत देवपारे
प्रवीण मनोहर

– मेलघाट
राम चव्हाण
मन्नादार शिंबे
हेमंत चिमोटे
रविकुमार पटेल
दयारामजी काले
रमेश तोटे

– मोर्शी
गिरीश कराडे
हेमंत सोनारे

– अचलपुर
बबलू देशमुख

– तिवसा
यशोमति ठाकुर

– धामणगांव
वीरेंद्र जगताप

Related Articles

Back to top button