अमरावती

एसटी कर्मियों को पवार साहब ही देंगे इन्साफ

विधायक रवि राणा ने व्यक्त किया विश्वास

  • परिवहन मंत्री अनिल परब को जमकर कोसा

अमरावती/दि.12 – बडनेरा निर्वाचन क्षेत्र के विधायक रवि राणा ने विश्वास जताया है कि, राकांपा सुप्रीमो व सांसद शरद पवार ही विगत 68 दिनों से चली आ रही रापनि कर्मियों की हडताल में सफलतापूर्वक मध्यस्थता कर सकते है और रापनि कर्मियों को इन्साफ दिलाते हुए इस गतिरोध को दूर कर सकते है. साथ ही विधायक रवि राणा ने यह भी कहा कि, इस पूरे मामले में राज्य के परिवहन मंत्री अनिल परब पूरी तरह से असफल दिखाई दिये है और उन पर किसी भी रापनि कर्मी ने एक बार फिर भरोसा नहीं किया है. इसी नाकामी की वजह से समूचे राज्य में अब तक रापनि के 60 कर्मचारियों द्वारा आत्महत्या कर ली गई.
विधायक रवि राणा के मुताबिक विगत 68 दिनों से राज्य में सरकारी बस सेवा पूरी तरह से बंद है और राज्य के लाखों नागरिकों को काफी तकलीफों से होकर गुजरना पड रहा है. साथ ही साथ राज्य परिवहन निगम को भी अब तक करोडों रूपये के राजस्व का घाटा हो चुका है. इसके लिए पूरी तरह से परिवहन मंत्री अनिल परब ही जिम्मेदार है. जो अब तक रापनि कर्मियों का एक बार भी भरोसा नहीं जीत पाये. किंतु अब राकांपा प्रमुख शरद पवार द्वारा इस मामले में हस्तक्षेप करना शुरू किया गया है. जिससे अब यह विश्वास जागा है कि, शीघ्र ही रापनि कर्मियों की हडताल खत्म होगी तथा रापनि कर्मियों को न्याय भी मिलेगा.

Back to top button