अमरावती

केवल कॉलोनी में बार-बार बत्ती गुल

भडके नागरिक पहुंचे महावितरण दफ्तर

अमरावती/दि.22- केवल कॉलोनी में गत तीन माह से बिजली की भंयकर आंख मिचौली चल रही है. जिससे त्रस्त नागरिकों ने आखिर महावितरण दफ्तर पर धडक देकर सामने बारिश का मौसम देखते हुए अविरत बिजली आपूर्ति करने की मांग आज अतिरिक्त कार्यकारी अभियंता सबडिवीजन 1 शहर विभाग से की. इस समय उपशाखा प्रमुख दिलीप काकडे, प्रवीण भाकडे, नरेंद्र बोके, पवन राजुरकर आदि उपस्थित थे. निवेदन में कहा गया कि, रात बेरात कभी भी डिपी से बिजली गुल हो रही. उन्होंने दावा किया कि परिसर के लोग घर टैक्स, बिजली बिल और पानी का बिल नियमित रुप से अदा कर रहे हैं. फिर भी बिजली की लुकाछीपी चल रही है. लाइन जाने पर दिए गए नंबर संपर्क करने का प्रयास हमेशा ही विफल रहता है.
परिसर के अनिल भेंडे, सुरेश आत्राम, कौस्तुभ ठाकरे, सिद्धार्थ इंगोेले, लतीश देशमुख, उमेश बावनेर, राजेश इंदुरकर, विजय कावरे, एस.आर. पुसतकर, गजानन खंडारे, अभिषेक देशमुख, प्रमोद चौहान, शंकर काले, सतीश कडू, देवानंद ढोके, बोरवार, विनोद मसराम, वंश गावंडे, राहुल पाटिल, जी.पी. बोबडे आदि ने नई डिपी लगाने की मांग की है.

Related Articles

Back to top button