![Navneet-rana-amravati-mandal](https://mandalnews.com/wp-content/uploads/2021/09/1-20-780x470.jpg?x10455)
-
सीएम ठाकरे व परिवहन मंत्री परब को बताया असक्षम
अमरावती/दि.23 – राज्य में विगत कई दिनों से रापनि कर्मचारियों की हडताल जारी है. जिसका अब तक कोई हल नहीं निकल पाया है. वहीं अब राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के मुखिया सांसद शरद पवार ने इस मामले में ध्यान दिया है. ऐसे में अब आशा की एक किरण पैदा हुई है. इससे एक अच्छा संदेश जायेगा और जल्द ही इस हडताल का कोई सार्थक समाधान निकलेगा. इस आशय का विश्वास जिले की सांसद नवनीत राणा द्वारा व्यक्त किया गया है.
राकांपा प्रमुख शरद पवार के नेतृत्व कौशल पर विश्वास जताने के साथ ही सांसद नवनीत राणा ने कहा कि, मुख्यमंत्री उध्दव ठाकरे व परिवहन मंत्री अनिल परब इस सरकार में पूरी तरह से असफल साबित हुए है और वे रापनि कर्मियों की मांगों को पूर्ण करने में असक्षम रहे है. साथ ही तीन दलोंवाली इस सरकार को कौन चला रहा है, यह भी आज पूरी तरह से स्पष्ट हो गया है.