अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

तिवसा विधानसभा महायुती की शिवसेना ही जीतेगी

प्रमुख पदाधिकारियों की बैठक में पूर्व सांसद आनंदराव अडसूल का दावा

अमरावती/दि. 26 – आज तिवसा के विश्रामगृह में सैकडों शिवसैनिकों की बैठक में तिवसा विधानसभा क्षेत्र में महायुती के शिवसेना के उम्मीदवार को विजयी बनाने का निर्धार व्यक्त किया गया. साथ ही अमरावती और दर्यापुर विधानसभा में भी शिवसेना का उम्मीदवार निर्वाचित होगा, ऐसा विश्वास शिवसेना नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्र आनंदराव अडसूल ने व्यक्त किया.
शिंदे सेना के प्रमुख पदाधिकारियों की बैठक में शिवसेना नेता आनंदराव अडसूल, संपर्क प्रमुख गजानन वाकोडे, युवा सेना जिला प्रमुख प्रवीण दिधाते, उपजिला प्रमुख छत्रपति पटके, महिला आघाडी की संगीता बांबल, श्रीमती लांबाडे, ज्योत्स्ना राऊत, प्रशांत गोडसे, गोकूल बांबल, प्रमोद मोरे, सरपंच आशीष बांबल, उपजिला प्रमुख गुणवंत हरणे, शहर प्रमुख गोलू यादव, विक्की लसनकर, आयुष देशमुख, गोपी यादव सहित सैकडों शिवसैनिक उपस्थित थे. इस अवसर पर शिंदे सेना के तहसील प्रमुख पद पर शिवहरी बोकडे की नियुक्ति की गई. बैठक का आयोजन शिवसेना जिला प्रमुख अरुण पडोले ने किया था.

Back to top button