- २१२४ सीटों पर होना है प्रवेश
प्रतिनिधि/दि.७
अमरावती – पदविका अभियांत्रिकी (पॉलीटे्ननीक) पाठ्यक्रम की ऑनलाईन प्रवेश प्रक्रिया इस बार दो राउंड में निपटायी जायेगी तथा कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए अन्य दो राउंड को रद्द करने का निर्णय तंत्रशिक्षा संचालक द्वारा लिया गया है. इस संदर्भ में प्रवेश प्रक्रिया की समयसारणी आगामी सप्ताह में घोषित होने के संकेत मिले है. बता दें कि, पॉलीटे्ननीक पाठ्यक्रम में दसवी उत्तीर्ण विद्यार्थियों को फस्ट ईयर में तथा बारहवी उत्तीर्ण विद्यार्थियों को सेकंड ईयर में प्रवेश दिया जाता है. ऐसे में विगत दिनों कक्षा १० वीं व कक्षा १२ वीं का परीक्षा परिणाम घोषित होते ही प्रवेश को लेकर सरगर्मियां तेज हो गयी हैं. इस बार कक्षा १० वीं का परीक्षा परिणाम काफी बेहतरीन रहा और सभी विद्यार्थियों को शानदार अंक भी मिले. ऐसे में महाविद्यालयों की अपेक्षाएं भी बढ गयी है. बता दें कि, अमरावती जिले में कुल ८ पॉलीटे्ननीक कालेज है. जिनकी प्रवेश क्षमता २१२४ है. इस वर्ष पॉलीटे्ननीक पाठ्यक्रमों की प्रवेश प्रक्रिया में अंशत: बदलाव करने का निर्णय तंत्रशिक्षा संचालक द्वारा विगत मई माह में ही लिया गया. गत वर्ष तक इस प्रवेश प्रक्रिया को चार राउंड में लिया जाता था, लेकिन इस बार कौन्सिलिंग राउंड को रद्द कर दिया गया है. इस बार अमरावती जिले में ३८ हजार ५२१ विद्यार्थियों ने कक्षा १० वीं की परीक्षा उत्तीर्ण की है. जिसमें से कई विद्यार्थी पॉलीटे्ननीक पाठ्यक्रमों में निश्चित तौर पर प्रवेश लेंगे. ऐसे इच्छूक विद्यार्थी डिप्लोमा कोर्स करने के लिए जिले से बाहर न जाये. इस बात को लेकर तंत्र शिक्षा विभाग द्वारा प्रयास किया जा रहा है. उल्लेखनीय है कि, विगत पांच वर्षों से अभियांत्रिकी पाठ्यक्रमों में प्रवेश लेनेवाले विद्यार्थियों की संख्या लगातार कम होती जा रही है. ऐसे में विद्यार्थियों को पॉलीटे्ननीक पाठ्यक्रम की ओर आकर्षित करने के लिए तंत्रशिक्षा विभाग को काफी मेहनत करनी होगी.
- ऑनलाईन होगी प्रवेश प्रक्रिया
कोरोना संक्रमण के चलते महाविद्यालयों में विद्यार्थियों की भीडभाड न, इस बात को ध्यान में रखते हुए प्रवेश प्रक्रिया को ऑनलाईन रखने का निर्णय लिया गया है. इसके तहत पहले राउंड की मेरीट सूची में पता चलेगा कि, किस विद्यार्थी को कौनसा कालेज व कौनसी ब्रान्च मिल रही है. इसके बाद कालेज एवं ब्रान्च के चयन हेतु विद्यार्थियों को एक और राउंड मिलेगा. उपरोक्त जानकारी देते हुए तंत्रशिक्षा संचालक कार्यालय द्वारा बताया गया है कि, कोरोना संक्रमण के लगातार बढते खतरे को देखते हुए इस पूरी प्रक्रिया को ऑनलाईन रखा गया है और किसी भी राउंड के लिए विद्यार्थियों को कालेज में आने की जरूरत नहीं पडेगी.