अमरावती/दि.16- नागपुर- मुंबई-नागपुर12290-12289 दूरन्तो एक्सप्रेस को गत अप्रैल से बडनेरा स्टॉपेज तो मिल गया है, किन्तु अब इसकी कोच व्यवस्था को लेकर नाराजगी जताई जा रही. ट्रेन में एसी फर्स्ट का एक, एसी टू के दो, एसी थ्री के 15 और स्लीपर के केवल दो कोच है. स्लीपर कोच बढ़ाने की मांग यात्री कर रहे हैं. उनका दावा है कि एसी-3 के 15 कोच में कई बार सीटें खाली रहती है. जबकि स्लीपर में जगह नहीं रहती. केवल 180 प्रवासी की व्यवस्था स्लीपर कोच में है. उसे बढ़ाने की मांग अमरावती और परिसर के रेल यात्री कर रहे हैं. उन्होंने यह भी कहा कि वे स्लीपर का 675 रुपए किराया देते हैं. एसी-3 का भाड़ा 1100 रुपए है. समय की बचत के लिए अमरावती के भी कई व्यापारी, उद्यमी, विद्यार्थी, प्रोफेशनल्स अब दूरन्तो एक्सप्रेस को प्राथमिकता देते हैं. उल्लेखनीय है कि दोनों सांसदों और यात्री संघ की कोशिशों से दूरन्तो ट्रेन को बडनेरा में ठहराव मिला है. उसका उपयोग स्लीपर कोच बढ़ाए जाने पर ही अधिक होने का दावा झेडआरयू सीसी ब्रिजभूषण शुक्ला ने किया है.