अमरावतीमुख्य समाचार

बजट के नाम पर केवल शब्दों और आंकडों का खेल

पालकमंत्री ठाकुर ने बजट को बताया निराशाजनक

अमरावती/दि.1– राज्य की महिला व बालविकास मंत्री तथा जिला पालकमंत्री यशोमति ठाकुर ने केंद्र सरकार द्वारा आज पेश किये गये बजट को पूरी तरह से निराशाजनक बताते हुए कहा कि, इस बजट में शब्दों और आंकडों की आतिशबाजी के अलावा कुछ भी नहीं है और यह सरकार जेंडर बजट बनाने में पूरी तरह से नाकाम साबित हुई है. महिला व बालकल्याण विभाग द्वारा फिलहाल चलायी जानेवाली चार योजनाओं के नाम भाषण में लेकर खुद महिला रहनेवाली वित्त मंत्री ने महिला वर्ग को निराश किया है. साथ ही नौकरीपेशा व मध्यमवर्गीय लोगोें को इस बजट के तहत आयकर में कोई छूट नहीं दी गई है. जबकि कोविड काल से जूझनेवाले देशवासियों को इस समय राहत दिये जाने की काफी जरूरत थी. इसके साथ ही जीएसटी की रिकॉर्ड वसूली रहने के बावजूद केंद्र सरकार द्वारा राज्य सरकारों को भी कोई छूट या राहत नहीं दी गई है. यह एक तरह का टैक्स टेररिझम है.

Related Articles

Back to top button