धामणगांव रेलवे/दि.20- युवा शक्ति ही देश में परिवर्तन ला सकती है. मतदाता जनतंत्र की आत्मा हैं. युवकों का जनतंत्र में महत्वपूर्ण योगदान व सक्रियता रहनी चाहिए. साथही स्पर्धा परीक्षा के छात्रों ने जिद, लगन व मेहनत से अध्ययन करना चाहिए, इस आशय का कथन जिलाधिकारी सौरभ कटियार ने किया. युवा संवाद अंतर्गत मतदान जनजागृति व स्पर्धा परीक्षा विषय पर वे मार्गदर्शन कर रहे थे.
संत गाड़गेबाबा अमरावती विद्यापीठ से संलग्नित धामणगांव एजुकेशन सोसाइटी द्वारा संचालित (हिंदी भाषी अल्पसंख्यक शैक्षणिक संस्था) आदर्श विज्ञान कला व वाणिज्य महाविद्यालय तथा तहसील कार्यालय द्वारा गुरुवार, 19 अक्टूबर को युवा संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. जिसमें प्रमुख अतिथि व मार्गदर्शक के तौर पर जिलाधीश सौरभ कटियार उपस्थित थे. कार्यक्रम की अध्यक्षता धामणगांव एजुकेशन सोसाइटी के अध्यक्ष एड. रमेशचंद्र चांडक ने की. मंच पर उपविभागीय अधिकारी रवींद्र जोगी, तहसीलदार गोविंद वाकडे, सोसाइटी के सचिव एड. आशीष राठी उपस्थित थे.
महापुरुषों की प्रतिमाओं का पूजन व दीप प्रज्वलन से कार्यक्रम प्रारंभ हुआ. रासेयो अधिकारी डॉ. श्रीकांत पाटिल ने प्रस्तावना में महाविद्यालय के उपक्रम व कार्य की जानकारी दी. इसके बाद एड. चांडक व एड. राठी के हाथों जिलाधीश सौरभ कटियार को शॉल, श्रीफल व चरखा देकर उनका सत्कार किया गया. अध्यक्षीय संबोधन में एड. चांडक ने धामणगांव एजुकेशन सोसाइटी व आदर्श महाविद्यालय का 100 वर्षों का इतिहास बताया. एड. चांडक ने कार्यक्रम में उपस्थित रहने पर सभी का आभार माना. तहसीलदार वाकड़े ने मतदाता पंजीयन व उसके लिए आवश्यक दस्तावेजों के बारे में बताया. तहसील कार्यालय के कर्मचारियों ने शैक्षणिक व सामाजिक कार्य के लिए आवश्यक दस्तावेज वितरित किए. कार्यक्रम की सफलता के लिए महाविद्यालय के सभी शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मचारी, रासेयो स्वंयसेवक व छात्रों ने प्रयास किए. कार्यक्रम का संचालन डॉ. पूनम गहूकर तथा आभार डॉ. प्रवीण केचे ने माना. अंत में जिलाधीश ने रासेयो कार्यालय को भेंट देकर उपक्रमों का निरीक्षण करते हुए स्वयंसेवकों की सराहना की.