जिला सामान्य अस्पताल में हृदयरोग-कैंसर उपचार की ओपीडी
गरीब व जरुरमंदो के लिए उपलब्ध करवायी गई सुविधा

-
जिलाधिकारी शैलेश नवाल ने किया लाभ लेने का आहवान
अमरावती/दि.25 – जिले में गरीब व जरुतमंद मरीजों को हृदयरोग व कैंसर जैसी भयंकर बीमारियों पर तत्काल सुविधाएं उपलब्ध हो इस उद्देश्य को लेकर राष्ट्रीय संक्रमण रोग नियंत्रण कार्यक्रम अंतर्गत जिला सामान्य अस्पताल में निदान व उपचार के लिए ओपीडी शुरु की गई है. जिसमें विशेषज्ञ डॉक्टरों से जांच व उपचार करवाने का आहवान जिलाधिकारी शैलेश नवाल ने गुरुवार को यहां किया.
रेलवे स्टेशन परिसर में गजानन महाराज-साईबाबा मंदिर के पीछे स्थापित कैंसर व हृदयरोग ओपीडी का विधिवत उद्घाटन जिलाधिकारी शैलेश नवाल के करकमलों द्वारा किया गया. इस अवसर पर वे बोल रहे थे. इस समय जिप के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अमोल येडगे, जिला शल्य चिकित्सक डॉ. श्याम सुंदर निकम, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. दिलीप रणमले, हृदयरोग तज्ञ डॉ. भूषण सोनवने, कैंसर तज्ञ डॉ. वैभव चौधरी व अन्य मान्यवर उपस्थित थे.
जिलाधिकारी शैलेश नवाल ने कहा कि अब तक कैंसर व हृदयरोग बीमारी के उपचार हेतु गरीब व जरुरतमंद मरीजों को नागपुर तथा मुंबई जैसे महानगरों मे जाना पडता था. जिसमें मरीजों को खर्च भी आता था अब यही सुविधा जिले में उपलब्ध करवायी गई है. गरीब व जरुतमंद मरीजों को महात्मा फुले जीवनसाथी योजना का लाभ भी यहां दिया जाएगा. ओपीडी हर सोमवार व गुरुवार को सुबह 9 से दोपहर 2 बजे तक शुरु रहेगी.
हृदयरोग तज्ञ डॉ. भूषण सोनावने यहां मरीजों की जांच करेंगे. उसी प्रकार कैंसर की ओपीडी हर माह के तीसरे शनिवार को दोपहर 2 बजे से शाम 6 बजे तक शुरु रहेगी. यहां कैंसर तज्ञ डॉ. वैभव चौधरी मरीजों की जांच करेंगे. स्वास्थ्य केंद्र में कैंसर उपचार यूनिट पिछले तीन सालों से कार्यरत है अब नए सिरे से हृदयरोग ओपीडी की शुरुआत की गई है. ओपीडी में अत्याध्ाुनिक सुविधाएं व यंत्र उपलब्ध है. यहां पर अधिपरिचारिका हरिश काटकर, सुषमा मोहिते, पल्लवी पेठे, डाटा एंट्री ऑपरेटर अमीत देशमुख मरीजों को सभी सेवा सुविधा उपलब्ध करवाते है.