अमरावती

खुले प्रवर्गवाले प्रत्याशियोें का प्रस्ताव जायेगा समिती के पास

निर्वाचन विभाग (Election Department) ने दी जानकारी

अमरावती/दि. 5 – ग्राम पंचायत की पहली सभा में सरपंच पद के लिए सर्वसाधारण प्रवर्ग से चुनकर आये अनुसूचित जाति व जमाति तथा पिछडावर्गीय प्रवर्ग के उम्मीदवारों द्वारा नामांकन दाखिल करने पर उनके जाति वैधता जांच का प्रस्ताव समिती के समक्ष पेश करने का निर्देश उपजिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा दिया गया है.
बता देें कि, हाल ही में जिले की 553 ग्राम पंचायतों के सरपंच पद हेतु आरक्षण का ड्रॉ निकाला गया. और अब इन ग्राम पंचायतों की पहली सभा आयोजीत की जायेगी. जिसमें जिस प्रवर्ग के लिए सरपंच पद आरक्षित है, उस प्रवर्ग के ग्रापं सदस्य द्वारा नामांकन प्रस्तुत किया जायेगा. साथ ही यदि उस प्रवर्ग में उम्मीदवार उपलब्ध नहीं है, तो सर्वसाधारण प्रवर्ग से विजयी हुए उम्मीदवारों को भी आवेदन करने की छूट रहेगी. लेकिन इसके लिए इन उम्मीदवारोें को अपने नामांकन के साथ अपना जाति प्रमाणपत्र आवेदन जोडना होगा. और पूरी प्रक्रिया के पश्चात इस प्रस्ताव को जाति वैधता जांच समिती के समक्ष पेश करना होगा, ऐसे निर्देश निर्वाचन विभाग ने सभी तहसीलदारों को दिये है.

Related Articles

Back to top button