धारणी उपकेंद्र का कार्यालय एटीसी कार्यालय में शुरु करें
आदिवासी युवा क्रांति दल की मांग
* अपर आयुक्त को सौंपा ज्ञापन
अमरावती/दि.13-आदिवासी विद्यार्थियों की सुविधा के लिए शुरु किया गया धारणी उपकेंद्र का एक कार्यालय शहर के अपर आयुक्त आदिवासी कार्यालय में शुरु किया जाए, यह मांग आदिवासी युवा क्रांति दल ने की. आदिवासी युवा क्रांति दल के संस्थापक अध्यक्ष रामेश्वर युनाते ने अपर आदिवासी आयुक्त को उक्त मांग का ज्ञापन सौंपा. इस संदर्भ में आदिवासी युवा क्रांति दल के संस्थापक अध्यक्ष रामेश्वर युनाते ने बताया कि, एकात्मिक आदिवासी विकास प्रकल्प धारणी का कार्यायल वर्ष 2013-14 दौरान अपर आयुक्त आदिवासी विकास अमरावती में कार्यान्वित किया गया था. जिसका विधिवत उद्घाटन कर वहां पर चार कर्मचारी नियुक्त किए. इस कार्यालय के माध्यम से विद्यार्थियों की समस्या का समाधान किया जा रहा था. लेकिन कुछ समय बाद यह कार्यालय बंद पडा. जिसके कारण अब अमरावती शहर में शिक्षा ले रहे हजारों छात्रों को समस्या निर्माण हो रही है. इसलिए शहर के एटीसी कार्यालय में सहायक प्रकल्प कार्यालय के रूप में पुर्नजीवित किया जाए, यह मांग की गई. ज्ञापन देते समय अर्जून युवनाते, वंदना कंगाले, संजय मसराम, जयवंत वाढीवे, रामेश्वर उईके, पीयूष पंधरे, बंडू मरसकोल्हे, भगवान किनाके, अस्मिता व्हेराटे, संगीता गेडाम, प्रभा मसरे आदि उपस्थित थे