अमरावतीमहाराष्ट्र

नानक नगर में हर घर के सामने लटक रहे बिजली के खुले तार

पत्रवार्ता में अशोक सिरवानी ने दी जानकारी, कभी भी हादसा होने की जतायी आशंका

अमरावती /दि.20– स्थानीय नानक नगर परिसर में लगभग हर घर के सामने बिजली के ओवर हेडेड खुले तार लटक रहे है. जिसकी वजह से क्षेत्र में कभी भी बिजली का करंट लगकर कोई बडी घटना घटित हो सकती है और बडे पैमाने पर जानोमाल का नुकसान हो सकता है. ऐसे में महावितरण कार्यालय सहित मनपा प्रशासन द्वारा तुरंत इस ओर ध्यान देकर बिजली की ओवर हेडेड तारों का यथायोग्य प्रबंध करना चाहिए. साथ ग्राउंड वायरिंग करवानी चाहिए. इस आशय की मांग नानक नगर परिसर के सामाजिक कार्यकर्ता अशोककुमार सिरवानी द्वारा की गई. साथ ही उन्होंने ऐसा नहीं होने पर 22 जनवरी को जिलाधीश कार्यालय के समक्ष आमरण अनशन करने की चेतावनी दी.

इस संदर्भ में जानकारी देने हेतु यहां बुलाई गई पत्रवार्ता में अशोक सिरवानी ने कहा कि, वे अब तक इस विषय को लेकर कई बार महावितरण के अधीक्षक अभियंता और मुख्य अभियंता को ज्ञापन सौंप चुके है. लेकिन उन्हें हर बार फंड की कमी रहने की वजह बताई जाती है. वहीं दूसरी ओर डफरीन परिसर में युद्धस्तर पर भूमिगत केबल डालने का काम चल रहा है, ऐसे में सवाल पूछा जा सकता है कि, अगर नानक नगर परिसर में भुमिगत केबल डालने के लिए पैसा नहीं है, तो डफरीन परिसर में भूूमिगत केबल डालने के लिए पैसा कहा से आया. इसका सीधा मतलब यह भी है कि, नानक नगर जैसी घनी बस्ती वाले इलाके में भूमिगत केबल डालने के काम को लेकर महावितरण द्वारा कोताही बरती जा रही है. जिसके खिलाफ आगामी 22 जनवरी को जिलाधीश कार्यालय के समक्ष आमरण अनशन करते हुए आंदोलन करना शुरु किया जाएगा.

Related Articles

Back to top button