अमरावती

अरुणावती बांध के पांच गेट २५ सेमी. तक खोले

अमरावती/दि.१२ – अमरावती, यवतमाल तथा चंद्रपुर में शनिवार देर रात तथा रविवार को कई स्थानों पर झमाझम बारिश हुई. जिसकी वजह से यवतमाल जिले के अरुणावती बांध के पांच गेट २५ सेमी.तक खोल दिए गए. अमरावती शहर के साथ ही जिले के ग्रामीण अंचल में रविवार दोपहर जोरदार बारिश होने से जनजीवन प्रभावित हुआ. जिले की चिखलदरा, धारणी, अंजनगांव सुर्जी, दर्यापुर, भातकुली, चांदूर रेलवे तथा धामणगांव रेलवे तहसील में तेज हवाओं के साथ बारिश होती रही. खेतों में काटकर रखी सोयाबीन की फसलों को भारी नुकसान पहुंचा. बारिश करीब एक घंटे तक हुई. नदी-नालों का जलस्तर बढ गया. धामणगांव रेलवे तहसील के ग्राम जलगांव मंगरुल में गाज गिरने से खेत में काम कर रहीं तीन महिलाएं बेहोश हो गई.
यवतमाल शहर के साथ ही नेर, दारव्हा, आर्णी, दिग्रस, पुसद, अमरखेड, महागांव तहसील में जोरदार बारिश होने से अरुणावती बांध के पांच दरवाजे शाम ५ बजे २५ सेमी. तक खोल दिए गए. नदी तट पर बसे गांववालों को सतर्कता बरतने की चेतावनी दी गई है. फसलों का नुकसान होने की भी खबर है. चंद्रपुर शहर में शाम ६ बजे के आसपास झमाझम बारिश हुई. शनिवार देर रात भी जिले के जिवती, राजुरा व कोरपना क्षेत्र में जोरदार वर्षा से फसलों का बडे पैमाने पर नुकसान होने की जानकारी मिली है.

Related Articles

Back to top button