अमरावतीमुख्य समाचार

ओपन जिम का हुआ लोकार्पण

डॉ.नरेंद्र भिवापुरकर अंध विद्यालय व आश्रीत अंध कार्यशाला का उपक्रम

अमरावती/ दि.4- डॉ.नरेंद्र भिवापुरकर अंधविद्यालय आश्रीत अंध कार्यशाला की ओर से आज ख्रिस्तवासी लुईस ब्रेल का 214वां जन्मदिन मनाया गया है. इस अवसर पर पार्षद शोभा शिंदे के प्रयास से नेत्रहिन छात्रों के लिए तैयार किये गए ओपन जिम का शानदार उद्घाटन किया गया.
वडाली मार्ग स्थित अंध विद्यालय के विद्यावती श्रीवास्तव सेवा सदन में आयोजित उद्घाटन समारोह में आदिवासी विकास विभाग, अपर आयुक्त सुरेश वानखडे के हस्ते ओपन जिम का उद्घाटन किया गया. बतौर अध्यक्ष के रुप में पार्षद शोभा शिंदे, नेता प्रतिपक्ष बबलू शेखावत, समाजकल्याण विभाग के उपायुक्त सुनील वारे, जिला परिषद समाजकल्याण अधिकारी राजेंद्र जाधव प्रमुख रुप से उपस्थित थे. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए संस्था अध्यक्ष प्रवीण मालपानी, सचिव एड.प्रदीप श्रीवास्तव, मुख्याध्यापक एम.एस.इंगोले, व्यवस्थापकीय अधिकारी पंकज मुदगल व अन्य सदस्यों ने अथक प्रयास किये.

Back to top button