* समाजवादी पार्टी ने सौंपा महावितरण को निवेदन
अमरावती/ दि.26-बुधवार को आचानक आयी बारिश व तेज हवाओं के चलते पश्चिम क्षेत्र के कई इलाको में बिजली गुल रही. पहली बारिश में ही महावितरण कंपनी की पोल खुली. बुधवार को दोपहर 3 बजे से रात 8.30 बजे तक व रात 3 बजे से सुबह 6 बजे तक बिजली की आंख मिचोली चलती रही, जिससे क्षेत्र की जनता को परेशानियों का सामना करना पडा. जब इस संदर्भ में नागरिकों व्दारा महावितरण के अधिकारियों को फोन किया गया तब महावितरण के अधिकारियों ने फोन नहीं उठाया.
पश्चिम क्षेत्र में बिजली की आंख मिचोली से परेशान नागरिकों के साथ समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष सलीम जावेद खान के नेतृत्व में निवेदन सौंपा गया. निवेदन में कहा गया है कि, यासमीन नगर, गुलीस्ता नगर, सुफीयान नगर अतिरक्त डिपी लगाई जाए व इन क्षेत्रों में 60 एम्पीयर की जगह 200 एम्पीयर की डीपी लगाई जाए, ताकि बारिश में नागरिकों को बिजली की परेशानी से राहत मिल सके. निवेदन देते समय समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष सलीम जावेद खान, शहर अध्यक्ष इमरान खान, सचिव मुश्फिक शेख, ब्लॅाक अध्यक्ष अजीम शेख ब्लॉक अध्यक्ष वसीम शाह व कार्यकर्ता उपस्थित थे.