अमरावती

हमारे खेत में जाने आने का बंद रास्ता खुला किया जाए

गरीब किसान का मुख्यमंत्री से निवेदन

अमरावती प्रतिनिधि/दि १०किसना चिंघुजी जढाए, रामकृष्ण चिंघुजी जढाये इन दोंनो किसान भाईयों ने खेत के रास्ते के संबंध में मुख्यमंत्री को निवेदन दिया है. जिसमें कहा गया हैकि मैं गांव में रहता हूँ. मेरा खेत भी इसी गांव में सर्वे नं.११२ मेरे जीवनयापन का साधन है. हम दोनों भाईयों ने मिलकर यह खेत खरीदा था. यहां पर जाने आने का रास्ता ही बंद कर दिया गया है. हम दोनों भाईयों के परिवार इस खेत के द्वारा अपना जीवन निर्वाह करते है.लेकिन यह खेत में जाने आने का रास्ता दो वर्षो से बंद पड़ा हुआ है. जिससे हमारा खेत पूरा खाली पड़ा हुआ है. जिसमें कांटे के झुंड हो गये. हमारी कपास, तुअर, चना, गेहूँ अन्य फसल भी दो वर्षो से बेकार हो गई है.
अत. महोदय से निवेदन है कि हम को न्याय देकर हमारे खेत में आने जाने का रास्ता खुला किया जाए. जिससे हम खेत में अपनी फसल बुआई कर अपना जीवनयापन कर सके.

Related Articles

Back to top button