अमरावती

शेगांव नाका से जाने वाला रास्ता खुला करे

ठेकेदार को काले सूची में डालने और अधिकारी पर कार्रवाई करने की मांग

रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया ने जिलाधीश को सौंपा ज्ञापन
अमरावती/ दि.30- शेगांव नाका पर आवागमन करने वाले मार्ग को समिति ने खुला करने की मांग की गई थी. परंतु अब तक किसी तरह का कदम नहीं उठाया गया था. इस वजह से काँक्रिट रोड के ठेकेदार को काले सूची में डाला जाए और लापरवाही बरतने वाले सार्वजनिक निर्माण कार्य के अधिकारी भटकर के खिलाफ कार्रवाई की जाए, ऐसी मांग को लेकर रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आठवले) के सदस्यों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा.
सौंपे ज्ञापन में कहा है कि, शेगांव नाका रोड के काँक्रिटीकरण का काम शुुरु है. इस वजह से बाजू में रहने वाले तारांगण नगर से शेगांव व रहाटगांव से आने वाले गांववासी, विद्यार्थी, रोज काम से आने वाले नागरिकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पडता है. इस बारे में सार्वजनिक निर्माण कार्य विभाग को पत्र देकर रास्ता खुला करने की मांग की गई. जोन क्रमांक 2 के अधिकारी भटकर से बार-बार मुलाखत करने के बाद भी केवल आश्वासन ही मिला. इससे जनहानि और दुर्घटना की संभावनाएं ज्यादा बढ गई है. इस बात को गंभीरता से लेते हुए तत्काल रास्ता शुरु करे और संबंधित ठेकेदार को काली सूची में डालने के साथ ही अधिकारी भटकर के खिलाफ कार्रवाई की जाए, ऐसी मांग करते समय आरपीआई के युवक शहर अध्यक्ष गुड्डू उर्फ मनोज इंगले, देवानंद गुडधे, मंगेश कामडे, मुकेश दामोधर, भुजंगराव भीसे, सौरभ सावले, नितीन थोरात, ऋतिक वानखडे, प्रफुल्ल गांजरे, सुधीर गावंडे, राजू दामले, रोशन इंगले, राहुल तायडे, राजू वरघट, अनिल नवले, सूरज यादव, गंगाधर गवई, अजय फुले, राहुल गुधडे, विजय गणवीर, सुनील थोरात, अंकुश इंगले, मंगेश कांबले, उमेश रंगारी, विजय गवई आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button