चांदूर रेल्वे शहर में अवैध गौण खनिज की खुलेआम चोरी
ट्रकों व ट्रैक्टरों का आवागमन नागरिकों के लिए बन रहा जानलेवा
चांदूर रेल्वे/दि.1– प्रशासन की अनदेखी के चलते तहसील के खदानों से रात से लेकर सुबह तक अवैध रूप से मुरूम की व रेती चोरी तो की ही जा रही है, लेकिन ज्यादा से ज्यादा ट्रीप मारने के चक्कर में ट्रैक्टर तथा ट्रक चालक तेज गति से अवैध मुरूम व रेती की ढुलाई करने के चक्कर में तेज गति से ट्रैक्टर दौड़ा रहे हैं. जिसके कारण सुबह की सैर के लिए जाने वाले नागरिक तथा ट्यूशन क्लास के लिए जाने वाले विद्यार्थियों की जान जोखिम में आन पड़ी. परिणाम स्वरूप प्रशासन के अधिकारियों की अनदेखी का खामियाजा आनेवाले समय में शहर के नागरिक तथा ट्यूशन क्लास के विद्यार्थियों को भुगतना पड सकता है. तहसील में कुछ खदानों से मध्य रात से सुबह तक अवैध रूप से ट्रैक्टर तथा ट्रैकों से मुरूम की चोरी की जा रही है, जिससे तहसील की खदानें दिन प्रतिदिन लुप्त होते जा रही है. वहीं पर्यावरण को भी नुकसान हो रहा है. साथ ही राजस्व प्रशासन को भी लाखों रुपए का चुना लग रहा है. ज्यादा से ज्यादा ट्रीप मारने के चक्कर में यह ट्रैक्टर तथा ट्रक चालक शहर के बाईपास से व शहर में तेज गति से अपने वाहन दौड़ा रहे हैं. जिस कारण सुबह की सैर के लिए जाने वाले नागरिक तथा ट्यूशन क्लास के लिए जाने वाले विद्यार्थियों को जान जोखिम में पड़ सकती है. प्रशासन द्वारा इस ओर ध्यान नहीं दिया गया तो किसी बड़ी दुर्घटना होने की संभावना को नकारा नहीं जा सकता.