अमरावती

खुद कलेक्ट्रेट में ही जमावबंदी आदेश का खुला उल्लंघन

सभी सरकारी कार्यालयों में जबर्दस्त भीडभाड का आलम

  • मनपा, जिप व दुय्यम निबंधक कार्यालय में लगा है मेला

अमरावती/दि.11 – कोविड संक्रमण को फैलने से रोकने और हालात को नियंत्रित करने के लिए जिलाधीश पवनीत कौर ने कल सोमवार से समूचे जिले में प्रतिबंधात्मक आदेश जारी करने के साथ ही दिन के समय जमावबंदी लागू कर दी है. जिसके तहत अब सुबह 5 से रात 11 बजे तक शहर सहित जिले में कहीं पर भी 5 अथवा 5 से अधिक लोग एक साथ इकठ्ठा नहीं हो सकते. किंतु जिस जिलाधीश कार्यालय से यह आदेश जारी हुआ है. खुद उसी जिलाधीश कार्यालय में इस आदेश का पालन नहीं हो रहा. साथ ही जिलाधीश कार्यालय एवं आसपास स्थित सरकारी कार्यालयों में जबर्दस्त भीडभाडवाली स्थिति देखी जा रही है. जिसमें से अधिकांश लोग मास्क व सोशल डिस्टंसिंग के नियमों का पालन भी नहीं कर रहे. वहीं दूसरी ओर आम जनता से इन्हीं नियमों के उल्लंघन के मामले को लेकर कार्रवाई करते हुए प्रशासन द्वारा दंड वसूला जा रहा है.
बता दें कि, विगत शनिवार को राज्य सरकार द्वारा कोविड प्रतिबंधात्मक नियमों को लेकर गाईडलाईन जारी की गई. जिसके मद्देनजर रविवार को जिलाधीश पवनीत कौर ने अधिसूचना जारी करते हुए जिले में दिन के समय जमावबंदी व रात के समय संचारबंदी का आदेश जारी किया. वहीं इससे पहले कोविड त्रिसूत्री नियमों के पालन को लेकर प्रशासन द्वारा पहले ही आदेश जारी किये जा चुके है. किंतु इसके बावजूद शहर सहित जिले में कोविड संक्रमितों की संख्या लगातार बढती जा रही है. ऐसे में अब सख्त निर्देश जारी करते हुए कडे उपाय किये जा रहे है. किंतु इन निर्देशों व उपायों का पहले ही दिन खुद जिलाधीश कार्यालय सहित आसपास स्थित प्रमुख कार्यालयों व समूचे शहर में उल्लंघन होता दिखाई दिया. जिलाधीश कार्यालय, जिला परिषद कार्यालय व दुय्यम निबंधक कार्यालय में सरकारी अधिकारी व कर्मचारी तथा यहां पर अपने कामकाज हेतु आये नागरिक झूंड व भीडभाड की शक्ल में इधर-उधर घुमते दिखाई दिये. जिन में से कईयों ने अपने चेहरे पर कोई मास्क भी नहीं लगा रखा था और यहां पर सोशल डिस्टंसिंग के नियम का भी जबर्दस्त उल्लंघन होता दिखाई दे रहा था. जिसका सीधा मतलब है कि, खुद प्रशासन व सरकार द्वारा जारी आदेश को सरकारी कर्मचारियों द्वारा ही गंभीरता से नहीं लिया जा रहा. जबकि इन्हीं आदेशों का आम जनता से कडाई के साथ पालन करवाया जा रहा है और नियमों का उल्लंघन होने पर आम नागरिकों से बाकायदा दंड व जुर्माना भी वसूल किया जा रहा है. ऐसे में अब आम नागरिकों द्वारा मांग की जा रही है कि, जिलाधीश कार्यालय सहित सभी सरकारी कार्यालयों में काम करनेवाले अधिकारियों व कर्मचारियों के लिए कोविड प्रतिबंधात्मक निर्देश लागू किये जाये और सरकारी कार्यालयों में भी जमावबंदी का आदेश लागू किया जाये.

Related Articles

Back to top button