अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

देहातों में चला ऑपरेशन ऑल आऊट

पुलिस ने दबोचे 7 वॉन्टेड

* 16 लाख का माल जब्त
* 12 वारंट तामील
अमरावती/दि. 14 – अमरावती ग्रामीण पुलिस ने 11 अक्तूबर की रात 12 से सबेरे 5 बजे तक ऑपरेशन ऑल आऊट चलाकर 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया. 12 जमानती वारंट और 9 समन्स तामील किए गए. ऑपरेशन दौरान शस्त्र अधिनियम के तहत एक आरोपी को दबोचा गया. 54 वाहनों पर भी नाकाबंदी दौरान कार्रवाई कर 16 लाख 20 हजार का माल रेत चोरी व शराब तस्करी में जब्त किया गया है. यह दावा ग्रामीण अपराध शाखा के अधिकारियों ने किया.
निरीक्षक किरण वानखडे ने बताया कि, ऑपरेशन दौरान देहातों में ढाबे, होटल, लॉज की तलाशी ली गई. अवैध व्यवसाय करनेवालों को चिन्हांकित कर उनकी जांच की गई. इसी मुहिम में वांछित आरोपी विकी मधुकर घोडेस्वार (मांजरखेडा, चांदुर रेलवे) को बंदी बनाया गया. उसी प्रकार येवदा में आरोपी अब्दुल अकील अब्दुल वहीद (30) को शस्त्र अधिनियम में बंदी बनाया. उसी प्रकार गश्त दौरान गोपाल नारायण लोंढे (45) और प्रमोद धाकतोड (25) व आकाशबाबू सीताराम को संदिग्ध अवस्था में गिरफ्तार किया गया. इस संपूर्ण ऑपरेशन में एसपी विशाल आनंद, अपर एसपी पंकज कुमावत, सभी उपअधीक्षक, सभी थाना प्रभारी सहित कुल 44 अधिकारी और 201 अमलदार सक्रिय रहे.
पुलिस ने 54 वाहनों पर नाकाबंदी दौरान कार्रवाई की. शिरजगांव कसबा में रेत चोरी की तीन केसेस में 16 लाख 20 हजार और येवदा में गोवंश तस्करी के मामले में 31,500 का मुद्देमाल जब्त किया.

Related Articles

Back to top button