अमरावतीमहाराष्ट्र

इस महिने महराष्ट्र में चलेगा ऑपरेशन लोटस

अंजलि दमानिया ने किया बडा दावा

मुंबई/दि.2– जारी माह के दौरान महाराष्ट्र में ऑपरेशन लोटस चलाये जाने की पूरी संभावना है. राम मंदिर में प्राणप्रतिष्ठा समारोह से पहले अथवा बाद में महाराष्ट्र में काफी बडी राजनीतिक उथल-पुथल हो सकती है. जिसके परिणाम स्वरुप कांग्रेस पार्टी में भी बडी फुट पड सकती है. इस आशय का दावा सामाजिक कार्यकर्ता अंजलि दमानिया द्वारा किया गया है. दमानिया के मुताबिक कांग्रेस में फुट पडते ही राज्य में कोई विपक्ष नहीं बचेगा. जिसके चलते हम जैसे सामाजिक कार्यकर्ताओं को ही विपक्ष की भूमिका अपनानी होगी और बडे पैमाने पर चल रहे भ्रष्टाचार के खिलाफ संघर्ष भी करना होगा. दमानिया ने यह भी कहा कि, जिन लोगों को राजनीति से उठाकर बाहर फेंक देना चाहिए, ऐसे लोगों को देवेंद्र फडणवीस व भाजपा द्वारा बडा बनाया जा रहा है. यह देखकर काफी दुख भी होता है.

Back to top button