अमरावतीमुख्य समाचार

‘ऑपरेशन मुस्कान-12’ अभियान हुआ पूरा

लापता रहने वाले 15 बच्चों सहित 78 महिला व पुरुष खोजे गए

अमरावती/दि.1 – शहर पुलिस आयुक्तालय क्षेत्र अंतर्गत 1 से 30 नवंबर के दौरान लापता व गुमशुदा रहने वाले नाबालिग बच्चों सहित महिलाओं व पुरुषों की खोजबीन करने हेतु ‘ऑपरेशन मुस्कान-12’ अभियान चलाया गया. जिसके तहत पुलिस के पास दर्ज शिकायतों में से एक लडके व 9 लडकियों तथा शिकायतों के अलावा एक लडके व 14 लडकियों ऐसे कुल 15 बच्चों को खोज निकाला गया. साथ ही इस दौरान लापता व गुमशुदा रहने वाले 19 पुरुषों व 59 महिलाओं ऐसे कुल 78 लोगों को भी खोजा गया.
शहर पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी व पुलिस उपायुक्त सागर पाटिल के मार्गदर्शन तथा पुलिस निरिक्षक रिता उईके के नेतृत्व में चलाए गए ऑपरेशन मुस्कान के तहत रेल्वे स्टेशन, बस स्टैंड व सडकों पर भीख मांगने वाले अथवा किसी भी तरह का सामान बेचने वाले बच्चों के साथ ही चाय-टपरी व छोटे-मोटे व्यवसाय में काम करने वाले बच्चों की जानकारी खंगाली गई. साथ ही अपने घरों से लापता व गुमशुदा रहने वाले महिलाओं व पुरुषों की भी खोजबीन की गई.कक जिसके आधार पर लापता व गुमशुदा रहने वाले बच्चों तथा महिला व पुरुषों को बरामद किया गया. जिसके से छोटे बच्चों को बालकल्याण समिति से संपर्क साधते हुए उनके परिजनों के हवाले कर दिया गया. वहीं इस अभियान के तहत खोजे गए महिलाओं व पुरुषों को भी उनके परिजनों के स्वाधीन किया गया.

Related Articles

Back to top button