अमरावती

उपजिला अस्पताल में ५ मरीजों पर बिना टाके का ऑपरेशन सफल

मोर्शी/ दि. १८– महात्मा ज्योतिबा फुले जनस्वास्थ्य योजना अंतर्गत उपजिला अस्पताल में हेडलाईन्स उपजिला अस्पताल में मरीजों पर बिना टाके का गर्भाशय ऑपरेशन सफल हुआ. बिना टाके की गर्भाशय ऑपरेशन यह कुल ०५ मरीजाेंं पर सफलतापूर्वक किया गया.
इस अवसर पर उपजिला अस्पताल के वैद्यकीय अधीक्षक डॉ. विनोद चव्हाण, सर्जन डॉ. अश्विन सोनटक्के, डॉ. नरेश रावलानी, डॉ. नितीन जाधव, डॉ. कविश सांगोले, डॉ. सागर श्रीराव, भूलरोग विशेषज्ञ डॉ. विजय कळसकर की विशेष उपस्थिति थी. यह शिविर कोरोना की उपस्थिति में भी शासन के नियमों का पालन कर सफलतापूर्वक किया गया. इस शिविर में जिला शल्य चिकित्सक डॉ. प्रमोद निरवाने, डॉ. प्रशांत घोडाम, महात्मा ज्योतिबा फुले जन आरोग्य योजना जिला समन्वयक डॉ. सचिव सानप, जिला प्रमुख गजानन पांडे का मार्गदर्शन रहा.
इस अवसर पर डॉ. सचिन कोरडे, डॉ. मोहम्मद शारिख शेख, डॉ. साबले, ओटी स्टाप, वगारे सिस्टर, कमलेश किरणाहाके ब्रदर, अर्चना वानखडे सिस्टर, आरोग्य कर्मचारी विनय शेलुरे, सुजित वानखडे, प्रवीण कापडे, आशा बोयत, कमला तायवाडे, विजय दाभोडे, आकाश जौजलकर, नौशाद शहा, महात्मा ज्योतिबा फुले जन व आयुष्यमान भारत योजना के राष्ट्रपाल शंभरकर, प्रकाश पांडे, सुजाता पांडे, सभी अधिकारी व कर्मचारी ने शिविर को सफल बनाने के लिए प्रयास किया. शिविर का समापन मरीजों को व्यक्तिगत वस्तुएं भेंट देकर तथा विस्तारपूर्वक जानकारी देकर किया गया.

Related Articles

Back to top button