अमरावती

अमरावती मंडी में 3635 वोटर चुनेंगे संचालक

शीघ्र तिथि की घोषणा

ग्राप सदस्यों को भी मताधिकार
अमरावती/दि.28- जिले की 10 फसल मंडी के शीघ्र होने जा रहे आम चुनाव के लिए जहां सहकार क्षेत्र के नेताओं ने तैयारी छेड दी है. दूसरी तरफ चुनाव विभाग भी तैयारियों में लगा है. पहले चरण में प्रारुप मतदाता सूची जारी की गई है. जिस पर आगामी 8 मार्च तक ऐतराज दिए जा सकते है. किंतु अंतिम वोटर लिस्ट 20 मार्च को घोषित होने की जानकारी उपनिबंधक कार्यालय ने दी. उल्लेखनीय है कि पहली बार सरपंच व ग्राम पंचायत सदस्यों को भी मताधिकार दिया गया है. जिससे 7433 वोटर्स बढ गए है.
* अमरावती में 542 आडतिया
फसल मंडी में विभिन्न निर्वाचन क्षेत्र से संचालक चुने जाते है. हमाल मापारी और अडते का निर्वाचन क्षेत्र अलग-अलग होता है. प्रारुप मतदाता सूची के अनुसार अडते में 542 को मताधिकार प्राप्त है. वहीं हमाल मापारी वोटर्स की संख्या 1070 है. सेवा सोसायटी के 1064 मतदाता है. सरपंच और ग्राप सदस्यों की संख्या 959 है. अमरावती में कुल 3635 वोटर्स 17 संचालक चुनेंगे.
फसल मंडी के वोटर्स
मंडी सेवा सहकारी ग्राप अडते हमाल मापारी
अमरावती 1064 959 542 1070
धामणगांव रेलवे 384 514 176 135
दर्यापुर 964 618 544 170
अचलपुर 639 665 603 658
चांदूर रेलवे 348 406 46 84
चांदुर बाजार 536 609 195 279
ना. खंडेश्वर 498 566 32 46
मोर्शी 862 594 105 154
अंजनगांव सुर्जी 886 426 272 66
वरुड 764 606 69 324
धारणी 413 1974 71 152
तिवसा 434 396 12 16
कुल 7792 7433 2667 3154

Related Articles

Back to top button