अमरावतीमहाराष्ट्र

अनुसूचित जाति और जनजाति के विद्यार्थियों को अवसर

भर्ती सेवा की नि:शुल्क क्लासेस

अमरावती/दि.04– संत गाडगेबाबा टेक्निकल इन्स्टिट्यूट द्वारा अनुसूचित जाति और जनजाति के विद्यार्थियों हेतु सबनिस प्लॉट-कंवरनगर मार्ग पर नि:शुल्क मार्गदर्शन क्लासेस का आयोजन किया है. जिसमें स्पर्धा परीक्षा, पुलिस भर्ती, बैंकिंग, एमपीएससी, स्टाफ सिलेक्शन, एसएससी, पीएसआय, एसटीआय, रेलवे, कोर्ट, सरल सेवा भर्ती, ग्रामसेवक, आरोग्य विभाग, होटल मॅनेजमेंट आदि परीक्षाओं का समावेश है. प्रशिक्षण दौरान विद्यार्थियों को तीन हजार रुपए स्कॉलरशिप और प्रमाणपत्र दिया जाएगा. अधिक जानकारी के लिए फोन नं. 8421060567 से संपर्क किया जा सकता है.

Back to top button