* नया वाठोडा में की गई जनजागरूकता
मोर्शी/दि.29-मोर्शी तहसील के ग्राम पंचायत कार्यालय व जि.प.पूर्व माध्यमिक शाला, नया वाठोडा में मराठा व कुणबी समाज के वंचित समूह तक सारथी के विविध प्रशिक्ष्ज्ञण, उपक्रमों की जानकारी दी जा रही है. इसका लाभ लेने का आह्वान भूमिका गजानन काकडे ने किया है. कार्यक्रम की अध्यक्षता सरपंच संगीता अरबट ने की. इस अवसर पर उपसरपंच दीपक बाभुलकर, व ग्रामपंचायत सदस्य, पुलिस पाटील, ग्रामसेवक, मुख्याध्यापक आदि मान्यवर उपस्थित थे. छत्रपति शाहू महाराज संशोधन व प्रशिक्षण और मानव विकास संस्था पुणे अर्थात सारथी और महाराष्ट्र नॉलेज कॉर्पोरेशन लिमिटेड एमकेसीएल के संयुक्त तत्वावधान में सीएसएमएस डीप 20 हजार का डिप्लोमा कोर्स नि:शुल्क दिया जा रहा है. पीएचडी, एमपीएससी, यूपीएससी, स्कॉलरशिप इन क्षेत्र में मराठा व कुणबी समाज के छात्रों ने ज्यादा से ज्याद सहभागी होने के लिए यह संस्था कार्य करती है. इस वर्ष इस संस्था ने पहली बार संगणक क्षेत्र में कदम बढाया है. इसकी जानकारी गांव के हर वंचित समूह तक पहुंचाने के लिए 15 अगस्त को नया वाठोडा के ग्रामवासियों को, स्कूली छात्रों और शिक्षकों को सारथी की विविध योजना, जैसे की विदेशी भाषा प्रशिक्षण, दुर्बल समूह के लिए जनजागृति छात्रवृत्ति, कृषि विभाग की योजना, उच्च शिक्षा देश अंतर्गत छात्रवृत्ति योजना, वर्तमान में नए से 75 छात्रों को विदेश में शिक्षा लेने के लिए सारथी कार्य कर रहा है. इस उपक्रम की जानकारी सारथी के सह व्यवस्थापकीय संचालक किरण कुलकर्णी, व मोर्शी के आईसीटीएस के संचालक नरेंद्र राउत के मार्गदर्शन में भूमिका काकडे द्वारा जानकारी व महत्व बताया गया. इस अवसर पर शिक्षक, युवक व ग्राम पंचायत के सदस्यों ने उपस्थित रहकर सहयोग दिया.