अमरावती

दूसरों का बिजली बिल भरकर पैसा कमाने का मौका

महावितरण ने उपलब्ध कराया महापॉवर पे वॉलेट का पर्याय

अमरावती/दि.27– बिजली बिल भरने हेतु कार्यालय अथवा बैंक न जाना पडे, साथ ही ग्रामीण क्षेत्र के ग्राहक अपने गांव में ही बिजली का बिल भर सके. इस हेतु महावितरण ने महापॉवर पे वॉलेट का पर्याय उपलब्ध कराया है. साथ ही प्रति ग्राहक 5 रुपए का मानधन भी निश्चित किया है. महावितरण द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक अमरावती जिले में 244 महापॉवर पे वॉलेट धारक है.

* क्या है महापॉवर पे वॉलेट?
महावितरण ने वर्ष 2019 से महापॉवर पे वॉलेट नामक योजना शुरु की है. जिसके लिए 18 वर्ष से अधिक आयु वाला कोई भी व्यक्ति आवेदन कर सकता है.

* प्रति ग्राहक 5 रुपए का मानधन
महापॉवर पे वॉलेट धारक को विद्युत बिल का भुगतान करने पर प्रत्येक विद्युत बिल के लिए 5-5 रुपए का कमिशन मिलता है.

* जिले में 244 वॉलेट धारक
18 वर्ष से अधिक आयु वाला कोई भी व्यक्ति, छोटे उद्योजक या व्यवसायी जिनमें किराणा दुकान, जनरल स्टोअर व मेडिकल स्टोअर का समावेश रह सकता है तथा विद्युत बिल स्वीकार करने वाली एजेंसी महावितरण के पास आवेदन करते हुए वॉलेट धारक बन सकते है. जिनके पास विद्युत ग्राहकों द्वारा अपने विद्युत बिल अदा किए जा सकते है. जिले में इस समय कुल 244 वॉलेट धारक सक्रिय है.

* ऐसे करें आवेदन
महापॉवर पेमेंट वॉलेट के लिए माहवितरण की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन करना होता है. जिसके बाद मुख्य कार्यालय द्वारा आवश्यक जांच पडताल के पश्चात मंजूर किया जाता है.

* महावितरण को होने वाला फायदा
महापॉवर पे वॉलेट धारक के पास विद्युत ग्राहक गांव में ही रहकर अपना बिजली का बिल अदा कर सकता है. जिसके चलते महावितरण के कर्मचारियों को बिजली बिल की वसूली हेतु गाव में चक्कर नहीं कांटने पडते. जिससे महावितरण का पैसा, श्रम और समय बचता है.

* ग्राहकों को विद्युत बिल भरना सुविधापूर्ण हो इस हेतु महापॉवर पे नामक योजना शुरु की गई है. जिसके तहत किराणा दुकानदार, जनरल स्टोअर व मेडिकल स्टोअर के संचालक जैसे छोटे व्यापारी महापॉवर पे एप के लिए आवेदन कर सकते है. साथ ही गांव में रहने वाले लोगों के बिजली बिल अपने मोबाइल के जरिए भर सकते है. इसकी एवज में उन्हें महावितरण की ओर से प्रति बिल 5 रुपए का कमिशन भी दिया जाता है. जिससे उनकी कमाई भी हो सकती है. अत: कई लोग इसे अपने पूरक व्यवसाय के तौर पर भी कर रहे है.
– सुनील शिंदे,
अधीक्षक अभियंता, महावितरण.

Related Articles

Back to top button