अमरावतीखेल

खेल स्पर्धाओं से क्षमता सिद्ध करने का अवसर

सुलभा खोडके का कहना

* विधायक के हस्ते विभागीय शालेय कबड्डी का उद्घाटन
अमरावती/दि.29– विधायक सुलभाताई खोडके ने कहा कि खेल जीवन में बडे महत्व रखते हैं. शरीर को चुस्तदुरुस्त रखने मैदानी खेलों को सदैव अपनाना चाहिए. खेल स्पर्धाओं से क्षमता और गुणवत्ता सिद्ध करने का अवसर विद्यार्थियों को प्राप्त होता है. वे शिवाजी शिक्षा महाविद्यालय के प्रांगण में विभागीय शालेय कबड्डी स्पर्धा का उद्घाटन कर रही थी. यह स्पर्धा जिला कबड्डी असो., खेल व युवा संचालनालय, जिला खेल अधिकारी के संयुक्त तत्वावधान में यह स्पर्धा रखी गई है. आयोजकों ने विधायक खोडके का पुष्पगुच्छ और स्मृतिचिन्ह देकर स्वागत किया.
14, 17, 19 वर्ष आयु सीमा के छात्र-छात्राओं की स्पर्धा में लडकियों की 60 तथा लडकों के 152 टीमें सहभागी है. स्पर्धा के पंच के रुप में मंगेश काकड, वैष्णव साखरकर, रमण पारधी, अक्षय वारे, तुषार चव्हाण, विशाल चव्हाण, शुभम मोरे, अमर खंडारे, शशांक वानखडे जिम्मेदारी निभा रहे हैं. इस समय खेल अधिकारी संतोष विघ्ने, संदीप इंगोले, डॉ. नितिन चव्हाले, अजय आलसी, वीरेंद्र देशमुख, संदेश गिरी, विजय मानकर, संजय मुचलंबे, सतीश पाटिल, हेमंत देशमुख, प्रदीप ठाकरे, अजय केवाले के साथ मुख्याध्यापक और अध्यापक, खेल अध्यापक, प्रशिक्षक, अभिभावक और विद्यार्थी उपस्थित थे. संचालन व समालोचन संदीप इंगोले ने किया. आभार प्रदर्शन अजय आलसी व सतीश पाटिल ने किया.

Related Articles

Back to top button