महावितरण लकी डिजिटल योजना में आकर्षक पुरस्कार जीतने का अवसर
महावितरण की लकी डिजिटल ग्राहक योजना
* ऑनलाइन बिजली बिल भरकर पुरस्कार प्राप्त करें
अमरावती /दि. 10– महावितरण ने ऑनलाइन बिजली बिल भरनेवाले ग्राहकों का प्रतिशत बढाने के मकसद से लकी डिजिटल ग्राहक योजना शुरु की है. इस योजना के लिए ऑनलाइन प्रणाली से बिजली बिल अदा करनेवाले सभी लघु दाब बिजली ग्राहक पात्र साबित होनेवाले है. 1 जनवरी से 31 मई 2025 की कालावधि में लगातार तीन अथवा उससे अधिक बिजली बिल भरकर योजना के लाभ का अवसर ग्राहकों को उपलब्ध किया गया है. यह योजना महावितरण के ऐसे लघु दाब चालू बिजली ग्राहकों के लिए लागू रहेगी, जिन्होंने 1 अप्रैल 2024 के पूर्व पिछले एक वर्ष यानी 1 अप्रैल 2023 से 31 मार्च 2024 की कालावधि में कोई भी बिजली बिल अदा नहीं किया है अथवा ऑनलाइन बिजली बिल अदा करने के पर्याय का इस्तेमाल नहीं किया है.
ग्राहकों को लकी ड्रॉ के जरिए स्मार्ट फोन, स्मार्ट वॉच आदि आकर्षक पुरस्कार दिए जानेवाले है. ग्राहकों को ऑनलाइन तरीके से बिजली बिल भरकर लकी डिजिटल ग्राहक योजना का लाभ लेने का आवाहन महावितरण ने किया है. ग्राहक कतार में खडे रहने की बजाए समय, श्रम और पैसों की बचत कर डिजिटल प्रणाली से बिजली बिल भरने को प्राथमिकता दे रहे है. ग्राहकों को डिजिटल प्रणाली से बिजली बिल भरने के लिए महावितरण की तरफ से वेबसाइट, महावितरण मोबाइल ऐप की सुविधा उपलब्ध कर दी गई है. ग्राहकों को कुल बिल पर 0.25 प्रतिशत डिजिटल बिजली बिल भरने में छुट दी जाती है. इस कारण वर्तमान में राज्य में 70 प्रतिशत से अधिक बिजली ग्राहक ऑनलाइन प्रणाली बिजली बिल अदा कर रहे है. इस प्रमाण को बढाने के लिए ग्राहकों को प्रोत्साहन देने लकी डिजिटल ग्राहक योजना चलाई जा रही है. महावितरण के प्रत्येक उपविभाग स्तर पर अप्रैल, मई व जून 2025 इस प्रत्येक माह में एक तरीके से तीन लकी ड्रॉ ऑनलाइन प्रणाली से निकाले जानेवाले है. प्रत्येक लकी ड्रॉ में 5 बिजेताओं को स्मार्ट फोन व स्मार्ट वॉच पुरस्कार दिए जानेवाले है. योजना की कालावधि में ग्राहकों द्वारा नेट बैंकिंग, डेबीट कार्ड, क्रेडीट कार्ड, यूपीआई, वॉलेट, कैश कार्ड, एनएसीएच, क्यूआर कोड, एनईएफटी, आरटीजीएस आदि ऑनलाइन बिजली बिल अदा करने के पर्याय का इस्तेमाल कर लकी ड्रॉ महिने के पूर्व प्रतिमाह लगातार तीन अथवा तीन से अधिक महिने बिजली बिल अनिवार्य रुप से भरना होगा. अधिक जानकारी के लिए महावितरण के अधिकृत वेबसाइट www.mahadiscom.in को देख सकते है.