अमरावती

रेलवे गेट-बारीपुरा रोड पर फैंसिंग का विरोध

सैकडों लोग धमके मनपा

* बैलगाडा खींचने की परंपरा में आएगी रुकावट
बडनेरा/दि.21- गांधी नगर निवासी सैकडों लोग आज दोपहर मनपा कार्यालय पहुंचे और आयुक्त को निवेदन देकर रेलवे गेट-बारीपुरा रोड पर जारी फैंसिंग तारे की बाड लगाए जाने का जोरदार विरोध किया. उनका कहना है कि इस जाली के कारण वहां से आने-जाने वाले वाहनधारकों को दिक्कत होगी. जबकि इस मार्ग से भारी वाहन गांव में नहीं घुस सकते. बडनेरा में 70 वर्षो से बैलगाडा खींचने की परंपरा भी इसी मार्ग पर होती है. तार की बाड अर्थात जाली लग जाने से कार्यक्रम में भी दिक्कत होगी. इससे सामाजिक तनाव भी पैदा हो सकता है. यह फैंसिंग मनपा की खुली जगह पर की जा रही. एक हिसाब से यह अतिक्रमण ही है. पूर्व दिशा से गांव में जाने का एकमात्र मार्ग रहने से यहां हमेशा काफी यातायात और भीडभाड रहती है. फैंसिंग से याताया अवरुध होने की शिकायत गांधीनगर और समस्त बडनेरावासियों ने आयुक्त डॉ. प्रवीण आष्टीकर से निवेदन देकर की. इस निवेदन की कॉपी बडनेरा के थानेदार और मनपा के अतिक्रमण व अन्य विभागों के अधिकारियों को भी दी गई है.
इस समय सर्वश्री श्रीरंग बडनेरकर, जय सोनवाने, प्रणय धुमाले, विपुल चिंचोलकर, अंकुश आसटकर, राजुभाउ वाठ, प्रतीक राउत, महेश तिरिले, गौरव बांते, चिन्मय पुंड, शुभम शिरभाते, सौरभ बांते, ऋषिकेश धुमाले, योगेश साउरकर, पराग धुमाले, सचिन ठवकर, रेखा गायगोले, संगीता खोडे, अमोल निचत, सागर सोलंके, उज्वला चौधरी, मानसिंग सोलंके, विमल लांडोरे, पंकज पांडे, अनुसया पोकले, नलिनी घुलक्षे, गणेशराव खंडार, रमेश खंडार, प्रतिभा ठाकुर, भारत टारपे, दिनेश दूधे, अनिता पोकले, सुशीला दारोकार, भारती तायडे, मंगला बेहरे, संजय चौधरी, मंगेश पवार, सुशीला मुले, रामदास ठाकरे, हंसराज गेडाम, दुर्गा ठाकरे, संदीप चौधरी, तारा बेहरे, सुनीता पोटे, संजय चिरडे, ज्योति आखरे, विमल गायगोले, विद्या रावेकर, प्रदीप लांडोरे, अन्नपूर्णा लसनकूटे, काशीनाथ मेहरे, अरुण मेहरे, नीलेश लांडोरे, राजेंद्र इंगोले, वंदना अंबाडकर, सपना अंबाडकर, हेमराव गेडाम, प्रवीण माहोरे, राजेंद्र माकोडे, लक्ष्मणराव श्रीरंगे, शालू मोहोड, रमेश गाठेकर, मारुती जोगे, अवधूत जोगे, राजकुमार जोगे, प्रतिक टिंगणे, प्रफल रंधे, आशुतोष दारोकर, रोशन शेंडे, नंदू बेले, नीलेश अंबाडरे, राजू बेले, दिनेश बेले, किशोर जाधव, मुकेश उसरे, किरण अंबाडकर, विकास सुने, जयंता भगत, कुणाल पोकले, सोनु वरघट, रेखा गायगोले, संगीता खोडे, हंसराज गेडाम, राजेंद्र माकोडे, अर्जुन ढोके, गजानन ढोके, संजय माहोरे, शालू मोहोड, लक्ष्मणराव श्रीरंगे, रमेश गाठेकर, गणेश राक्षसकर, मारोती जोगे, अवधूत जोगे, राजकुमार जोगे, सुनीता गव्हाले, कमलेश वरघट, गायत्री मालखेड, दिलीप कुराडे, पंकज कुराडे, सुधीर दामेधर, सुलोचना डोंगरे, यशोदा दारोकार, आशुतोष दारोकार, प्रफुल्ल रंधे, प्रतीक टिंगणे, वामनराव निचत, रोशन शेंडे, कुणाल कैथवास, जया मेश्राम, रेश्मा पठान, अशोक पाटील, संगीता मेश्राम, शुभम भेले, नंदू भेले, नामदेव दूधे, शंकर बेले, संतोष गुप्ता, आनंदराव पोटे,नामदेव अंबडकार,राजेंद्र वानखडे, विनायक अंबडकार, अर्जुन भगत, शिवा अंबुलकर, मुरलीधर खंडागडे, अनीता वर, गजानन पटके, कमल पडोले, पुष्पा सुने, गजानन वसूले, प्रज्वल लांडोरे, किशोर लांडोरे, वंदना वरघट, नीलेश गाढवे, दिनेश बेले, राजू बेले, पुष्पा दरोडी, सचिन बेले, नीलेश अंबाडरे, यशोदा कनाते आदि का समावेश था.

Related Articles

Back to top button