सीएम के नाम कलेक्टर को सौंपी चिट्ठी
अमरावती/दि.18-राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने प्रदेश में 75 हजार रिक्त पदों की ठेका पध्दति से भर्ती के सरकार के निर्णय का जोरदार विरोध कर यहां इर्विन चौक पर बाबासाहब की प्रतिमा के सामने आंदोलन किया. सरकारी आदेश की होली जलाई. उसी प्रकार जिलाधीश को मुख्यमंत्री के नाम दो पेज का विस्तृत निवेदन देकर ठेका पध्दति नीति को ही रद्द करने की मांग रखी.
इस समय जिलाध्यक्ष सुनील वर्हाडे, शहराध्यक्ष प्रा. डॉ. हेमंत देशमुख, महिला अध्यक्ष संगीता ठाकरे, जिला उपाध्यक्ष एड. धनंजय तोटे, युवक जिलाध्यक्ष विनेश आडतिया, प्रदेश सचिव रोशन कडू, शुभम शेगोकार, वहीद खान, मंगेश भटकर, प्रवीण अडालसे, सै. फिरोज, अरबाज खान, सचिन गेडाम, गौर जवंजाल, तेजस गिरूलकर, गौरव वाहने, श्याम ढोकणे, प्रणव धनवीर, ओम कोल्हटकर, ऋषि वानखडे, अर्पित टेंंभरे, एजाज खान, जुबरे, शेे. शारीक, शे, नासीर, शे. जुनेद, शे. इर्शाद, रेहान अहमद आदि उपस्थित रहे और आंदोलन में भाग लिया.
ठेका पध्दति का गत 20 वर्षो में बुरा अनुभव आने की बात राकांपा ने निवेदन में कही हैं. कर्मचारी को नौकरी में स्थायित्व नहीं रहता, आर्थिक अस्थिरता से अनेक समस्याओं का मुकाबलना करना पडता है. सर्वोच्च न्यायालय के भी इस बारे में आदेशों का महाराष्ट्र सरकार पालन नहीं करने का आरोप राकांपा युवक कांगे्रस जिलाध्यक्ष विनेश आडतिया ने लगाया. आंदोलन में राकांपा के सभी संलग्न सेल सहभागी हुए.