एसटी महामंडल में ठेका पद्धति पर कर्मचारी नियुक्ति का विरोध
प्रशिक्षण पात्र कर्मचारियों का जिलाधीश को निवेदन

अमरावती /दि.30– महाराष्ट्र राज्य परिवहन महामंडल में नौकरी के लिए वर्ष भर पहले प्रशिक्षण पूर्ण कर चुके उम्मीदवारों की जगहों पर ठेका पद्धति पर कर्मचारियों की नियुक्ति की जा रही है. इस नियुक्ति को प्रशिक्षण पात्र प्राप्त कर्मचारियों ने विरोध कर सर्वप्रथम प्रशिक्षण ले चुके 164 चालक वाहकों को नियुक्तियां देने की मांग जिलाधीश को सौंपे निवेदन से की.
चालक व वाहक का प्रशिक्षण ले चुके उम्मीदवारों को राज्य परिवहन महामंडल ने नौकरी का आश्वासन दिया गया था. जिसके तहत संबंधित कर्मचारियों ने सेवा पूर्वक प्रशिक्षण भी पूर्ण किया. लेकिन वर्तमान में मनुष्यबल की जरुरत नहीं है, ऐसा जवाब संबंधित कर्मचारियों को दिया गया. लेकिन दूसरी ओर ठेका पद्धति पर चालकों की भरती करने की प्रक्रिया शुरु की गई. जिस पर भडके कर्मियों ने मध्यवर्ती बस डिपो के सामने भूक हडताल पर बैठने की चेतावनी जिलाधीश को दिये निवेदन में जारी की. निवेदन देते वक्त अमोल जुमले, आसिफ खान, आशिष गुजरकर, नकुल चिखलकर, नितीन श्रीवास, राजु लोंदे, वसीम खान, आदित्य जयसिंगपुरे, धिरज चव्हाण, आशिष अढाउ, राहुल देशमुख, अमोल सगने आदि उपस्थित थे.