अमरावतीमहाराष्ट्र

विद्युत पोल पर बॉक्स में मीटर लगाने विरोध

बिजली कंपनी की मनमानी को लेकर जनता में रोष

चांदूर रेल्वे/दि.12-शहर में बिजली वितरण कंपनी द्वारा ग्राहकों में घर में लगे बिजली मीटर बाहर निकाले गए और यहीं मीटर विद्युत पोल पर एक बॉक्स में लगाने का काम बिजली आपूर्ति कंपनी द्वारा शुरु रहने से शहर के नागरिकों ने इसे विरोध किया है.
बिजली वितरण कंपनी व ठेकेेदार की मनमानी को आज बानाईत प्लॉट के नागरिकों ने ग्राहक अधिकार के नाते विरोध दर्शाया है. हमारा मीटर रोड पर बिजली के खम्भे पर न लगाते हुए घर की दीवार पर रहने दे, ऐसा नागरिकों का कहना है.

बिजली कंपनी द्वारा डिपी का ढक्कन लगाया नहीं जाता. कई स्थानों पर डिपी खुली है, डिपी की दुर्दशा हुई है. तो फिर बिजली पोल पर बॉक्स में लगाए जाने वाले मीटर सुरक्षित कैसे रहेंगे? यह सवाल नागरिक कर रहे है. बिजली मीटर घर की दीवार पर ही सुरक्षित है, इसलिए मीटर निकाला न जाए, इस मांग को लेकर बानाईत प्लॉट के नागरिकों ने उपअभियंता को ज्ञापन दिया. ज्ञापन पर सुरेशसिंग ठाकूर,प्रमिल जालना, एड.शिवाजी देशमुख,रहीम पठाण,चेतन रॉय,संजय कोल्हे,सुधिर गंगन, किशोर गंगन, भाष्कर जोशी, मनीष रॉय, एस. पी. भुयार, अब्दुल हमीद, आनंद जयस्वाल, प्रभाकर सोनोने के हस्ताक्षर है.

Related Articles

Back to top button