अमरावती

शेंदुरजनाघाट में लॉकडाउन का विरोध

भाजपा ने सौंपा मुख्याधिकारी को निवेदन

वरुड/प्रतिनिधि दि.९ – समीपस्थ शेंदुरजनाघाट शहर में जिला प्रशासन द्बारा लगाए गए लॉकडाउन का व्यापारियों द्बारा विरोध किया जा रहा है. वहीं भारतीय जनता पार्टी भी अब लॉकडाउन के विरोध में उतर चुकी है. भारतीय जनता पार्टी द्बारा न.प. मुख्याधिकारी को इस आशय का निवेदन सौंपा गया और लॉकडाउन हटाने की मांग की गई. लॉकडाउन नहीं हटाने पर आंदोलन का भी इशारा भाजपा द्बारा दिया गया.
निवेदन में कहा गया है कि पिछले मार्च 2020 से प्रदेश की जनता पर लॉकडाउन थोपा जा रहा है. जिले में कोरोना की परिस्थिती नियंत्रित होने के पश्चात भी लॉकडाउन लगाया गया. जिले की पालकमंत्री ने भी कहा है कि जिले में लॉकडाउन की आवश्यकता नहीं है. लॉकडाउन की वजह से शहर के सर्वसामान्य नागरिकों के साथ व्यापारियोें पर भी भूखेमरने की नौबत आ पडी है. जिसमें लॉकडाउन तत्काल हटाया जाए ऐसी मांग निवेदन द्बारा की गई इस समय भाजपा शहर अध्यक्ष नीलेश फुटाणे, सोशल मीडिया प्रमुख नीलेश वसूले, महामंत्री प्रजोत खसारे, सोशल मीडिया प्रमुख आकाश सुपले, कुशल जोगेकर, प्रफुल्ल कुबडे, चेतन सावरकर, दीप फुटाणे, प्रजोत सोनार आदि भाजपा के कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button